कैथल: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरे शहर को प्रशासन की ओर से सैनिटाइज किया जा रहा है. प्रवासी मजदूरों के रहने खाने की व्यवस्था देने के लिए शेल्टर होम का इंतजाम किया गया है. वहीं लोगों को अपने घर पर रहने और घर से बाहर ना निकलने की अपील भी की जा रही है. कोरोना वायरस से बचाव के प्रबंधों की समीक्षा करने कैथल हरियाणा के आईजी हरदीप सिंह दुहन पहुंचे.
लोगों से आईजी की अपील
इस दौरान मीडिाय से बात करते हुए आईजी हरदीप सिंह दुहन ने कहा कि विपदा बड़ी है. घस से निकलने से पहले इटली, चीन और अमेरिका का उदाहरण देख लो. सरकार की ओर से लॉकडाउन को लेकर उठाया गया कदम अच्छा है.
अगर कोई इस लॉकडाउन का पालन नहीं करेगा तो उसको बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा. विपदा की इस घड़ी में हरियाणा पुलिस का एक ही प्रयास है कि कोई भी नागरिक भूखा ना सोए. वहीं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा हैं कि ऐसे मामलों में पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने
घर में रहें, सुरक्षित रहें
कैथल में अधिकारियों के साथ मीटिंग लेने के बाद उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विपदा की इस घड़ी में लॉकडाउन का पालना करें. बिना वजह घरों से बाहर ना निकलें. प्रशासन उनके साथ है. किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन पर संपर्क करें. जिला प्रशासन हर समस्या का समाधान करेगा और बिना वजह घूमने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.