ETV Bharat / state

आईजी भारती अरोड़ा ने किया कैथल के एसपी ऑफिस और महिला थाने का निरीक्षण - आईजी भारती अरोड़ा कैथल

करनाल मंडल की आईजी भारती अरोड़ा गुरुवार को कैथल के एसपी ऑफिस और महिला थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कैथल पुलिस की मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि क्राइम मामले में कैथल पुलिस ने बेहतरीन काम किया है.

ig bharti arora inspects sp office and women police station in kaithal
आईजी भारती अरोड़ा ने किया कैथल के एसपी ऑफिस और महिला थाने का निरीक्षण
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 10:55 PM IST

कैथल: करनाल मंडल की आईजी गुरुवार को कैथल में पहुंची और वहां पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाईन और महिला थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान आईजी ने नवीनीकरण किए गए एसपी ऑफिस का उद्घाटन करने के बाद एसपी ऑफिस की सभी शाखाओं का निरीक्षण भी किया.

आईजी भारती अरोड़ा ने कहा कि कोरोना संक्रमण महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की पालन कर रहे पुलिस कर्मचारी और अधिकारी स्वच्छ व सुंदर वातावरण में ऊंचे मनोबल के साथ बेहतरीन कार्य कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि रेंज के अन्य पुलिस अधीक्षक को भी एसपी ऑफिस कैथल में पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार द्वारा करवाए गए रिनोवेशन कार्य की प्रेरणा लेनी चाहिए.

आईजी भारती अरोड़ा ने किया कैथल के एसपी ऑफिस और महिला थाने का निरीक्षण

आईजी ने कहा कि एटीएम लूटने सहित क्राइम पर कारगर अंकुश लगाने के लिए कैथल पुलिस अच्छा काम कर रही है. आईजी ने कहा कि कैथल पुलिस ने हाल के दिनों में काफी गंभीर मामलों को सुलझाते हुए नशा तस्करों पर कारगर अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त की है. अपराधियों की गिरफ्तारी होने के चलते हत्या आदि की संभावित कई वारदातों को टाला जा सका है. उन्होंने बताया कि कोरोना वॉरियर्स के रूप में बेहतर कार्य कर रही कैथल पुलिस के जवान करनाल रेंज में सबसे कम संख्या में कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं. जो कैथल पुलिस की सजगता का परिचायक है.

आईजी भारती अरोड़ा ने कहा कि हमने डीएसपी को बोल रखा है कि अपने-अपने क्षेत्र में बैंक में एटीएम सुरक्षा व्यवस्था का समय समय पर ऑडिट करते रहने चाहिए. निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कैथल पुलिस के साथ मीटिंग भी की. मीटिंग में एसपी शशांक कुमार सहित जिले के अन्य सभी डीएसपी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: अरावली वन क्षेत्र में अवैध रूप से बने फॉर्महाउसों पर चला नगर निगम का पीला पंजा

कैथल: करनाल मंडल की आईजी गुरुवार को कैथल में पहुंची और वहां पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाईन और महिला थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान आईजी ने नवीनीकरण किए गए एसपी ऑफिस का उद्घाटन करने के बाद एसपी ऑफिस की सभी शाखाओं का निरीक्षण भी किया.

आईजी भारती अरोड़ा ने कहा कि कोरोना संक्रमण महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की पालन कर रहे पुलिस कर्मचारी और अधिकारी स्वच्छ व सुंदर वातावरण में ऊंचे मनोबल के साथ बेहतरीन कार्य कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि रेंज के अन्य पुलिस अधीक्षक को भी एसपी ऑफिस कैथल में पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार द्वारा करवाए गए रिनोवेशन कार्य की प्रेरणा लेनी चाहिए.

आईजी भारती अरोड़ा ने किया कैथल के एसपी ऑफिस और महिला थाने का निरीक्षण

आईजी ने कहा कि एटीएम लूटने सहित क्राइम पर कारगर अंकुश लगाने के लिए कैथल पुलिस अच्छा काम कर रही है. आईजी ने कहा कि कैथल पुलिस ने हाल के दिनों में काफी गंभीर मामलों को सुलझाते हुए नशा तस्करों पर कारगर अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त की है. अपराधियों की गिरफ्तारी होने के चलते हत्या आदि की संभावित कई वारदातों को टाला जा सका है. उन्होंने बताया कि कोरोना वॉरियर्स के रूप में बेहतर कार्य कर रही कैथल पुलिस के जवान करनाल रेंज में सबसे कम संख्या में कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं. जो कैथल पुलिस की सजगता का परिचायक है.

आईजी भारती अरोड़ा ने कहा कि हमने डीएसपी को बोल रखा है कि अपने-अपने क्षेत्र में बैंक में एटीएम सुरक्षा व्यवस्था का समय समय पर ऑडिट करते रहने चाहिए. निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कैथल पुलिस के साथ मीटिंग भी की. मीटिंग में एसपी शशांक कुमार सहित जिले के अन्य सभी डीएसपी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: अरावली वन क्षेत्र में अवैध रूप से बने फॉर्महाउसों पर चला नगर निगम का पीला पंजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.