कैथल: गुहला चीका में आज हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद का चुनाव करवाया जा रहा है. इस बार तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. चुनाव स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. ताकि चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो सके.
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के लिए इस बार 36 सदस्य वोट डालेंगे. बताया जा रहा है कि कमेटी के गठन के समय कुल 41 सदस्य नियुक्त किए थे. जिनमें से मास्टर संपूर्ण सिंह, एडवोकेट सुरजीत सिंह और जगजीत सिंह पानीपत की मौत हो गई है.
वहीं भूपेंद्र सिंह असंध ने 2015 में इस्तीफा दे दिया था. एक सदस्य भूपेंद्र सिंह जोहर ने कभी भी कमेटी की बैठक में भाग नहीं लिया. जिसके चलते उन्हें वोट डालने का अधिकार नहीं है.
ये भी पढ़ें: क्या कमजोर हो रहा है कोरोना वायरस ?
बता दें कि इस चुनाव पर पूरे हरियाणा के सिखों की नजर है. चुनाव के मद्देनजर पुलिस विभाग की तरफ से दो डीएसपी सहित पुलिस अधीक्षक कैथल मौके पर मौजूद हैं. साथ ही करीब 200 पुलिस के जवानों को यहां तैनात किया गया है.