कैथल: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस पूरी तरह से एक्शन मोड में आ चुकी है. कैथल पहुंचे हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान मीडिया को संबोधित करते हुए बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. उदयभान ने कहा कि गठबंधन सरकार जन विरोधी नीतियों पर काम कर रही है. आज प्रदेश का कोई वर्ग नहीं बचा जो बीजेपी-जेजेपी की जनविरोधी नीतियों का शिकार ना हुआ हो. आज प्रदेश के जनप्रतिनिधि से लेकर जनता का शोषण करने में गठबंधन सरकार अग्रणी पंक्ति में नजर आ रही है.
जनसंवाद कार्यक्रम पर तंज: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा किए गए जनसंवाद कार्यक्रम पर तंज कसते हुए कहा कि यह जनसंवाद नहीं बल्कि जन अपमान कार्यक्रम हो रहा है. जजपा पार्टी को जमा जीरो पार्टी बताते हुए उदयभान ने कहा कि हरियाणा की राजनीति में फेल हुए लोग अब राजस्थान की ओर निकल पड़े हैं लेकिन जनता सब जानती है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में कांग्रेस Vs बीजेपी: ओपी धनखड़ का उदयभान पर वार, कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने किया पलटवार
कांग्रेस में नहीं है गुटबाजी: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. सभी कांग्रेसी नेता कांग्रेसी विचारधारा को मजबूत करने के लिए अपने स्तर पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से वर्तमान सरकार आज बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ता अपराध, बढ़ती महंगाई और जनता की नजरअंदाज कर रही है उसको देखते हुए हरियाणा की जनता भविष्य में कांग्रेस की सरकार बनाने का फैसला कर चुकी है. इसका सबूत हरियाणा प्रदेश में हो रहे कांग्रेस के कार्यक्रमों में उमड़ा हुआ जनसैलाब दिखाई दे रहा है.
'जातीय जनगणना के पक्ष में कांग्रेस, BJP कर रही देरी': हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने जातीय जनगणना पर कहा कि कांग्रेस पार्टी जाती है जनगणना के पक्ष में है. भाजपा अपनी कमजोरी को छुपाने के लिए और सत्ता से कभी बेदखल ना हो जाए, इसलिए जातीय जनगणना करने में लेट लतीफी कर रही है.