ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में सीएम मनोहर की बैठक पर बोले गुरनाम सिंह चढूनी, कहा: किसान नेताओं की मीटिंग में उन्हें नहीं मिला कोई निमंत्रण

हरियाणा में गन्ने के दाम को लेकर किसानों का विरोध (Farmers protest in Haryana) जारी है. किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी का कहना है कि सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में बैठक की लेकिन उन्हें नहीं बुलाया गया.

Farmers protest in Haryana
हरियाणा में किसानों का रोष
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 11:24 AM IST

Updated : Jan 23, 2023, 3:57 PM IST

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष

कैथल: शुगर मिल कैथल में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी किसानों से मिलने पहुंचे और कुरुक्षेत्र में होने वाली किसानों की बैठक के बारे में राय मशवरा किया. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो किसान नेताओं की बैठक बुलाई, उसमें हमको कोई निमंत्रण नहीं दिया गया. चढ़ूनी ने कहा कि हमे शायद इसलिए नहीं बुलाया गया कि हम ज्यादा रेट की बात करेंगे.

किसान नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने चहेतों को बुलाकर मीटिंग करने के बाद गोलमोल फैसला करके यह कह देंगे कि किसानों ने हमारी बात मान ली है और आंदोलन को खत्म किया जाए. लेकिन हम कुरुक्षेत्र में होने वाली मीटिंग के बाद ही कोई फैसला लेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री के चीनी के दाम पर दिये बयान पर कहा कि गर्मी से केवल चीनी ही नहीं बनती है, एथेनॉल भी बनता है और बिजली पैदा होती है. गन्ने से महंगी तो गन्ने की खोई बिक जाती है. चीनी के दामों का नियंत्रण केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है क्योंकि चीनी की बिक्री 65 प्रतिशत कमर्शियल यूज में जाती है.

गुरनाम सिंह चढूनी से जब ये पूछा गया कि कहीं वो आंदोलन की आड़ में राजनीति तो नहीं कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि राजनीति करना कोई अपराध नहीं है. एतराज सिर्फ उन लोगों को है जिनकी सत्ता छिनेगी. इसमें किसानों को कोई एतराज नहीं है. किसानों के घर में सत्ता आती है तो उन्हें एतराज क्यों होगा. उन्होंने बिना नाम लिए कुछ संगठनों पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने आपको कुछ लोग अराजनीति कहते हैं और जाकर नेताओं के तलवे चाटते हैं.

यह भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में किसानों की महा बैठक आज: राज्यस्तरीय मीटिंग में कोई बड़ा फैसला ले सकता है किसान यूनियन

अमित शाह की रैली में किसानों का अगर टकराव होता है तो इस पर किसान क्या करेंगे, इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गुरनाम सिंह ने कहा कि किसानों ने पहले कई टकराव झेले हैं और हम मरने से नहीं डरते. लेकिन अभी हम सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष

कैथल: शुगर मिल कैथल में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी किसानों से मिलने पहुंचे और कुरुक्षेत्र में होने वाली किसानों की बैठक के बारे में राय मशवरा किया. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो किसान नेताओं की बैठक बुलाई, उसमें हमको कोई निमंत्रण नहीं दिया गया. चढ़ूनी ने कहा कि हमे शायद इसलिए नहीं बुलाया गया कि हम ज्यादा रेट की बात करेंगे.

किसान नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने चहेतों को बुलाकर मीटिंग करने के बाद गोलमोल फैसला करके यह कह देंगे कि किसानों ने हमारी बात मान ली है और आंदोलन को खत्म किया जाए. लेकिन हम कुरुक्षेत्र में होने वाली मीटिंग के बाद ही कोई फैसला लेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री के चीनी के दाम पर दिये बयान पर कहा कि गर्मी से केवल चीनी ही नहीं बनती है, एथेनॉल भी बनता है और बिजली पैदा होती है. गन्ने से महंगी तो गन्ने की खोई बिक जाती है. चीनी के दामों का नियंत्रण केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है क्योंकि चीनी की बिक्री 65 प्रतिशत कमर्शियल यूज में जाती है.

गुरनाम सिंह चढूनी से जब ये पूछा गया कि कहीं वो आंदोलन की आड़ में राजनीति तो नहीं कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि राजनीति करना कोई अपराध नहीं है. एतराज सिर्फ उन लोगों को है जिनकी सत्ता छिनेगी. इसमें किसानों को कोई एतराज नहीं है. किसानों के घर में सत्ता आती है तो उन्हें एतराज क्यों होगा. उन्होंने बिना नाम लिए कुछ संगठनों पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने आपको कुछ लोग अराजनीति कहते हैं और जाकर नेताओं के तलवे चाटते हैं.

यह भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में किसानों की महा बैठक आज: राज्यस्तरीय मीटिंग में कोई बड़ा फैसला ले सकता है किसान यूनियन

अमित शाह की रैली में किसानों का अगर टकराव होता है तो इस पर किसान क्या करेंगे, इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गुरनाम सिंह ने कहा कि किसानों ने पहले कई टकराव झेले हैं और हम मरने से नहीं डरते. लेकिन अभी हम सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 23, 2023, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.