कैथल: जिले में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए कटिबद्ध सीआईए-टू पुलिस द्वारा एसपी शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शत अंतर्गत रात्रीकालीन गश्त दौरान एक पेट्रौल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे 5 कुख्यात अंतरराज्जीय अपराधी गिरफतार कर लिए गये. जिनके कब्जे से 5 अवैध पिस्तौल, 51 जिंदा कारतूस और दो बाइक बरामद की गई है. आरोपियों के खिलाफ अलग अलग थाने में 11 मामले दर्ज है.
एसपी शशांक कुमार सावन बताया कि सीआईए-टू की टीम सांयकालीन गस्त दौरान पाडला रोड ड्रैन पुल कैथल पर मौजुद थी. गांव गढी की तरफ से मोटरसाईकिल सवार ने इंस्पेक्टर सोमबीर को गुप्त सुचना दी कि खतरनाक हथियारों से लैस पांच नौजवान लडक़े फ्रांसवाला के बस क्यू शैल्टर नीचे बाईपास कैथल सडक पर बने किसी पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे है शैल्टर के सामने दो मोटर साईकिल भी खडी है.
पुलिस द्वारा सजगता का परिचय देकर 3 अलग-अलग रेडिंग पार्टी तैयार करके योजनाबद्ध तरीके से दबे पांव बस क्यू शैल्टर की घेराबंदी करके इंस्पेक्टर सोमबीर द्वारा उनकी बातें सुनी गई. जिसमें वो पेट्रोल लुट खसौट करके पैसे छिनने की बात कही तभी पुलिस द्वारा उनको ललकारा गया कि तुम सभी पुलिस घेरे में हो, अपने आपको पुलिस हवाले कर दो. पुलिस द्वारा बहादूरी का परिचय देते हुए की गई त्वरित कार्रवाई दौरान पांचों लडकों को काबु कर लिया गया.
ये भी पढ़ें:कैथल में स्मार्ट एजुकेशन प्रोजेक्ट का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
जानकारी के अनुसार आरोपी के कब्जे से अवैध रिवाल्वर और 51 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. उन सभी को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उनसे यह जानकारी जुटाई जा सके कि इनके साथ और कौन लोग शामिल है और उन्होंने और किन-किन वारदातों को अंजाम दिया है साथ यह इतनी भारी मात्रा में अवैध हथियार कहां से लेकर आए हैं.