कैथल: जिले के माता गेट पर शुक्रवार देर रात जय बजरंग फर्नीचर शोरूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. जिसके बाद शोरूम में काम कर रहे मिस्त्री व अन्य लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
शुक्रवार रात कैथल के फर्नीचर शोरूम में हाई वोल्टेज लाइन के होर्डिंग से टकराने के बाद आग लग गई. इसके बाद निकली चिंगारी ने फर्नीचर शोरूम की तीनों मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने से पास में ही खड़ी एक कार जल गई, जबकि शोरूम में रखा लाखों रुपए का फर्नीचर भी जल गया.
इस दौरान शोरूम में फर्नीचर तैयार कर रहे कई मिस्त्री व मजदूरों और काम करने वाले अन्य लोगों ने भागकर जान बचाई. फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियाें ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की इस घटना के दौरान गनीमत यह रही कि पास में स्थित पेट्रोल पंप बच गया.
ये भी पढ़ें- आग लगते ही हांफने लगता है गुरुग्राम दमकल विभाग! इन 5 बड़ी आगजनी की घटनाओं से उठा सवालिया निशान
पुलिस ने आग की घटना को देखते हुए सीवन रोड को डायवर्ट कर दिया था. पड़ोसी विनोद आर्टस के मालिक विनोद ने बताया कि जब वे सूचना पाकर बाहर निकले तो आग पूरी तरह फैल चुकी थी.
आग से नुकसान का अभी आंकलन नहीं हुआ
फर्नीचर शोरूम के मालिक अशोक कुमार के भतीजे रजत ने बताया कि तेज हवा चलने के कारण बाहर लगा बोर्ड शोरूम के आगे से निकल रही तार से टकरा गया और आग लग गई. इससे पहले कुछ समझ पाते आगे ऊपर की दोनों मंजिलों पर फैल गई. आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. कुल कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन बाद में हो पाएगा.
ये भी पढ़ें- कुंडली बॉर्डर पर जलकर राख हुई किसान आंदोलन की कई झोपड़ियां, किसानों ने सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप