कैथल: शुगर मिल में किसान पिछले काफी समय से धरने पर बैठे हुए थे जिसमें कई बार कैथल प्रशासन के साथ उनकी बात भी हुई, लेकिन उनकी समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो पाया. किसानों की मांग है कि उनके गन्ने का भाव 360 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 400 रुपये प्रति क्विंटल तक किया जाए.
मौजूदा समय में गन्ने की खेती करने में लागत मूल्य पहले से काफी बढ़ गया है. उनको उनकी लागत के अनुसार गन्ने का मूल्य नहीं मिल पा रहा. इससे लेकर पहले भी कई बार धरने दे चुके हैं और आज भी भारतीय किसान संघ व गन्ना संघर्ष समिति ने 1 दिन का सांकेतिक धरना देकर कैथल शुगर मिल के एमडी को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा. किसानों ने कहा कि मुख्यमंत्री जल्द से जल्द किसानों की समस्या का समाधान करें ताकि गन्ना करने वाले किसान घाटे में ना जाएं.
कैथल शुगर मिल के एमडी जगदीप ने मीडिया से बात करते हैं कहा कि किसानों ने आज कैथल शुगर मिल के बाहर 1 दिन का सांकेतिक धरना दिया है और मैंने किसानों के बीच में जाकर उनकी मांग को सुना और उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने गन्ने का भाव बढ़ाने की बात कही है. मैं किसानों का प्रतिनिधि बनकर मुख्यमंत्री तक उनकी आवाज पहुंच जाऊंगा ताकि किसानों को उनके गन्ने का उचित मूल्य मिल पाए.
ये भी पढ़ें- सिरसा में एक लाख रुपये के नकली नोटों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
किसान नेता ने मीडिया से बात करते कहा कि गन्ना का जो भाव हमें मिल रहा है उसमें हमारी लागत भी पूरी नहीं होती जिससे आने वाले समय में अगर यही भाव मिलता रहा तो किसान गन्ना उगाना छोड़ देंगे इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि गन्ने का मूल्य बढ़ा दिया जाए.