ETV Bharat / state

कैथल में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन - कैथल कृषि कानून विरोध किसान प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं. गुरुवार को कैथल में भी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो असहयोग आंदोलन शुरू किया जाएगा.

farmers protest against agricultural law in kaithal
कैथल में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 9:46 PM IST

Updated : Oct 22, 2020, 9:56 PM IST

कैथल: भारतीय किसान यूनियन द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं. गुरुवार को कैथल में भी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान किसानों ने ट्रैक्टरों पर काले झंडे लगाकर रैली निकाली और लघु सचिवालय पहुंच कर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया.

हरियाणा में भी पंजाब जैसा कृषि कानून बनाने की मांग

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेता सतपाल ने कहा कि सरकार ने जो तीन नए कानून बनाए हैं ये किसान विरोधी हैं, उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य पंजाब ने अपने राज्य के किसानों के लिए उनके हित में काम करते हुए विशेष तौर पर विधेयक बनाया है. जिसमें कोई भी किसानों की फसल को एमएसपी से नीचे खरीदेगी तो उसको तीन साल की सजा का प्रावधान होगा और जुर्माना भी लगेगा.

कैथल में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि हम भी यही चाहते हैं कि हरियाणा के किसानों के लिए बीजेपी भी हरियाणा में ऐसा ही कानून बनाए. जिसमें लिखित रूप में किसानों को आश्वासन दिया जाए कि एमएसपी दर से नीचे उनकी फसल की खरीद नहीं होगी. भारतीय किसान यूनियन के नेता ने कहा कि अगर सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो हम 1 जनवरी से सरकार के खिलाफ असहयोग आंदोलन शुरू करेंगे.

किसानों ने सहयोग आंदोलन शुरू करने की दी चेतावनी

किसान नेता ने कहा कि सरकार के पास 1 जनवरी तक का समय है, अगर 1 जनवरी तक कोई समाधान नहीं होता तो असहयोग आंदोलन शुरू किया जाएगा जिसमें सरकार के द्वारा जो किसान सुविधाएं ले रहे हैं चाहे वो बिजली की हो या बैंक की हो, सभी का बिल देना किसान बंद कर देंगे, ना ही किसान बिजली के बिल भरेंगे और ना ही बैंक द्ववारा लिए गए ऋण का ब्याज भरेंगे.

ये भी पढ़िए: यमुनानगर में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली

कैथल: भारतीय किसान यूनियन द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं. गुरुवार को कैथल में भी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान किसानों ने ट्रैक्टरों पर काले झंडे लगाकर रैली निकाली और लघु सचिवालय पहुंच कर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया.

हरियाणा में भी पंजाब जैसा कृषि कानून बनाने की मांग

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेता सतपाल ने कहा कि सरकार ने जो तीन नए कानून बनाए हैं ये किसान विरोधी हैं, उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य पंजाब ने अपने राज्य के किसानों के लिए उनके हित में काम करते हुए विशेष तौर पर विधेयक बनाया है. जिसमें कोई भी किसानों की फसल को एमएसपी से नीचे खरीदेगी तो उसको तीन साल की सजा का प्रावधान होगा और जुर्माना भी लगेगा.

कैथल में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि हम भी यही चाहते हैं कि हरियाणा के किसानों के लिए बीजेपी भी हरियाणा में ऐसा ही कानून बनाए. जिसमें लिखित रूप में किसानों को आश्वासन दिया जाए कि एमएसपी दर से नीचे उनकी फसल की खरीद नहीं होगी. भारतीय किसान यूनियन के नेता ने कहा कि अगर सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो हम 1 जनवरी से सरकार के खिलाफ असहयोग आंदोलन शुरू करेंगे.

किसानों ने सहयोग आंदोलन शुरू करने की दी चेतावनी

किसान नेता ने कहा कि सरकार के पास 1 जनवरी तक का समय है, अगर 1 जनवरी तक कोई समाधान नहीं होता तो असहयोग आंदोलन शुरू किया जाएगा जिसमें सरकार के द्वारा जो किसान सुविधाएं ले रहे हैं चाहे वो बिजली की हो या बैंक की हो, सभी का बिल देना किसान बंद कर देंगे, ना ही किसान बिजली के बिल भरेंगे और ना ही बैंक द्ववारा लिए गए ऋण का ब्याज भरेंगे.

ये भी पढ़िए: यमुनानगर में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली

Last Updated : Oct 22, 2020, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.