गुहला चीका: नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कृषि योग्य भूमि को आज चीका नगर पालिका ने खुली बोली का आयोजन कर किसानों को 1 साल के लिए लीज पर दे दिया.
जानकारी देते हुए नगर पालिका सचिव सुशील भुक्कल ने बताया कि भारी संख्या में किसानों द्वारा कृषि योग्य भूमि को 1 साल के लिए लीज पर लिया गया है. इसके लिए कुछ धनराशि भरकर किसानों ने 1 वर्ष के लिए कृषि हेतु भूमि को लीज पर लिया.
ये भी पढ़ें- कैथलः हुडा ऑफिस पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, डीएसपी ने ईटीवी भारत से की बातचीत
इस दौरान चीका नगर पालिका के चारों तरफ बोली हाल में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. इसका कारण ये था कि इससे पहले नगर पालिका की कृषि योग्य भूमि के लिए करवाई गई बोली में किसानों में आपस में झगड़ा होने की आशंका बनी थी.
अबकी बार एसडीएम गुहला शशि वसुंधरा की निगरानी में इस बोली को बड़े ही शांतिपूर्वक ढंग से नपा प्रशासन द्वारा करवाया गया. जिसमें एक किसान द्वारा 27 नंबर की भूमि को 1 वर्ष के लिए 1 लाख 40 हजार रुपए की बोली लगाई गई जोकि इस बोली में सबसे ज्यादा रही.
ये भी पढ़ें: शुरू होने से पहले 'खंडहर' बना चंडीगढ़ का सरकारी स्कूल, हालत देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान