कैथल: संयुक्त किसान मोर्चा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कैथल में काला दिवस मनाया. कैथल कांग्रेस मुख्यालय और किसान भवन पर काले झंडे लगाकर सभी ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता करनाल रोड बाइपास सर छोटू राम चौक पर पहुंचे. जहां रोष मार्च निकाला गया और पीएम मोदी का पुतला फूंका गया.
किसानों ने कहा कि बुधवार को किसान आंदोलन को 6 महीने पूरे हो गए हैं, लेकिन सरकार ने इन 6 महीनों में किसानों की ओर बिलकुल भी ध्यान नहीं दिया. सरकार ने कभी भी किसानों का आंदोलन खत्म करने की कोशिश नहीं की.
ये भी पढ़िए: यूथ कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, किसानों के समर्थन में अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
'घर-घर तक जाएगा किसान आंदोलन'
किसान नेता सोहन पूनिया ने कहा कि अब ये आंदोलन गांव-गांव और घर-घर तक जाएगा. आंदोलन को तेज किया जाएगा जबतक सरकार 3 कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी और जेजेपी के नेताओ का बहिष्कार किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: काला दिवस: सांसद धर्मबीर सिंह के गांव में किसानों ने फूंका पीएम मोदी का पुतला
'नेताओं के लिए किसान लगाएंगे लॉकडाउन'
इसके साथ ही उन्होंने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को दुर्योधन की संज्ञा दी और कहा कि अब लॉकडाउन किसान इनके लिए लगाएंगे. जनता को लॉकडाउन से परेशान करने वालों के लिए किसान लॉकडाउन लगाएंगे. नेताओं को घर से बाहर कदम नहीं रखने दिया जाएगा. नेताओं के घर के बाहर जाकर किसान प्रदर्शन करेंगे. अब नेताओं को जनता के लॉकडाउन का पता लगेगा.