कैथल: किसानों के भारत बंद का व्यापक असर कैथल जिले में देखने को मिला. यहां किसानों ने चंडीगढ़-हिसार हाईवे पर बिस्तर ही लगा लिया. किसानों ने बताया कि अगर उन्हें जरूरत पड़ी तो सड़क के बीचोबीच ही वो झोपड़ियां भी बना लेंगे.
वहीं आसपास के गांव वालों ने भी एक फैसला लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि किसान आंदोलन से दूरी बनाने वाले जितने भी राजनेता हैं उनकी गांव मे एंट्री बंद की जाएगी. बता दें कि कलायत हाईवे पास पर कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन जारी है.
कृषि कानून के विरोध में आज किसानों ने भारत बंद बुलाया है. अलग-अलग राज्यों में इसका व्यापक असर दिख रहा है. कई बड़े राजनीतिक दल किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतरे हैं. दिल्ली से लेकर राजस्थान, यूपी से लेकर ओडिशा तक में किसानों के द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर दिख रहा है.
ये भी पढे़ं- भारत बंद: अंबाला में किसानों ने कैथल-चंडीगढ़ हाईवे किया ब्लॉक
गौरतलब है कि तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में बीते 13 दिनों से किसान आंदोलनरत हैं. किसानों का साफ कहना है कि जब तक सरकार इन कानूनों को वापस नहीं ले लेती तब तक उनका आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा. इसी को लेकर किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद किया. जिसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. बीजेपी को छोड़ लगभग हर राजनीतिक पार्टी ने भारत बंद का समर्थन किया है. किसानों और केंद्र सरकार के बीच अगली बैठक 9 दिसंबर को होनी है.