ETV Bharat / state

मोदी का दीवाना, बाइक और खुद को रंगा मोदी के रंग में - prachar

कैथल का विक्की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दीवाना है और मोदी को निष्पक्ष नेता बताता है. मौजूदा सरकार में नौकरियां मिलने की प्रक्रिया को विक्की अपनी दीवानगी की वजह बताता है.

पीएम मोदी का दीवाना विक्की.
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 2:14 PM IST

कैथलः दीवाने कई तरह के होते है, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान कैथल से एक ऐसा शख्स सामने आया है, जो पीएम मोदी का दीवाना है और दीवानगी की हद ऐसी कि विक्की नाम के शख्स ने अपनी बाइक और खुद को बीजेपी और मोदी के रंग में रंग दिया है. विक्की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चहता है और अपनी इसी चाहत को दिल में लिए हुए बीजेपी और मोदी का प्रचार कर रहा है. विक्की की उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 दिन उसे जरूर मिलने के लिए बुलाएंगे.

क्लिक करके देखें वीडियो.


विक्की पीएम मोदी को पसन्द करने की वजह बताता है कि "वह एक निष्पक्ष नेता हैं, उनके समय में बिना पैसों की नौकरियां दी गई हैं जबकि दूसरी सरकार पैसा लेकर नौकरी देती थी. अब हर काबिल नौजवान बिना पैसों का अपने दम पर नौकरी प्राप्त करता है".

कैथलः दीवाने कई तरह के होते है, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान कैथल से एक ऐसा शख्स सामने आया है, जो पीएम मोदी का दीवाना है और दीवानगी की हद ऐसी कि विक्की नाम के शख्स ने अपनी बाइक और खुद को बीजेपी और मोदी के रंग में रंग दिया है. विक्की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चहता है और अपनी इसी चाहत को दिल में लिए हुए बीजेपी और मोदी का प्रचार कर रहा है. विक्की की उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 दिन उसे जरूर मिलने के लिए बुलाएंगे.

क्लिक करके देखें वीडियो.


विक्की पीएम मोदी को पसन्द करने की वजह बताता है कि "वह एक निष्पक्ष नेता हैं, उनके समय में बिना पैसों की नौकरियां दी गई हैं जबकि दूसरी सरकार पैसा लेकर नौकरी देती थी. अब हर काबिल नौजवान बिना पैसों का अपने दम पर नौकरी प्राप्त करता है".



स्लग - मोदी का एक ऐसा दीवाना जो मोदी व बीजेपी सरकार के लिए बाइक पर घूम घूम कर करता है प्रचार।
एंकर - 2019 का चुनाव आ गया है और अगर देश में अभी देखें तो 2014 की तरह है 2019 में भी मोदी की लहर देखने को मिलती है देश में मोदी के बहुत से दीवाने हैं जो अलग अलग तरह से मोदी और बीजेपी के लिए प्रचार करते हैं ऐसा ही एक शख्स है विक्की जो कैथल से रहने वाला है वह अपनी बाइक को बीजेपी की बाइक बनाकर बीजेपी में मोदी के लिए प्रचार करता आ रहा है और उसकी है तमन्ना है कि वह 1 दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिले और उसको लगता है कि जिस तरह से वह मोदी का दीवाना है और बीजेपी के लिए प्रचार करता है 1 दिन नरेंद्र मोदी उसको मिलने के लिए जरूर बुलाएंगे। साथ ही उन्होंने  कहा कि वह मोदी को इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि वह एक निष्पक्ष नेता है उनके समय में बिना पैसों की नौकरियां दी गई है जबकि दूसरी सरकार पैसा लेकर नौकरी देती थी। अब हर काबिल नौजवान बिना पैसों का अपने दम पर नौकरी प्राप्त करता है।

--------




For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.