कैथलः दीवाने कई तरह के होते है, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान कैथल से एक ऐसा शख्स सामने आया है, जो पीएम मोदी का दीवाना है और दीवानगी की हद ऐसी कि विक्की नाम के शख्स ने अपनी बाइक और खुद को बीजेपी और मोदी के रंग में रंग दिया है. विक्की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चहता है और अपनी इसी चाहत को दिल में लिए हुए बीजेपी और मोदी का प्रचार कर रहा है. विक्की की उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 दिन उसे जरूर मिलने के लिए बुलाएंगे.
विक्की पीएम मोदी को पसन्द करने की वजह बताता है कि "वह एक निष्पक्ष नेता हैं, उनके समय में बिना पैसों की नौकरियां दी गई हैं जबकि दूसरी सरकार पैसा लेकर नौकरी देती थी. अब हर काबिल नौजवान बिना पैसों का अपने दम पर नौकरी प्राप्त करता है".