कैथल: ईटीवी भारत की टीम सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर है. हमारी टीम जनता से सरकार के विकास कार्यों का हाल जानने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में 'सुनिए नेता जी' कार्यक्रम के तहत हमारी टीम कैथल विधानसभा क्षेत्र में पहुंची और लोगों से ये जाना कि उनके क्षेत्र में मौजूदा विधायक ने कितना विकास कार्य करवाया. आइए जानें क्या कहते हैं लोग?
ग्राउंड पर जाकर लोगों से पूछताछ
बता दें कि कैथल विधानसभा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला विधायक हैं. पिछले 15 सालों से कैथल विधानसभा सुरजेवाला परिवार की कर्मभूमि रही है. 2014 के बाद अब हरियाणा में एक बार फिर से विधानसभा चुनाव होने हैं और विधानसभा चुनावों का समय भी नजदीक आ गया है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम कैथल विधानसभा में ग्राउंड पर जाकर लोगों से पूछताछ कर रही है कि उनके विधायक ने कितना विकास कार्य किया है.
'बीजेपी सरकार में विकास की रफ्तार हुई कम'
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कैथल विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले लोगों की अलग-अलग राय सामने आई. किसी ने कहा कि उनके विधायक रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस सरकार में शहर के लिए बहुत काम किया है. लेकिन बीजेपी सरकार में विकास की गति थोड़ी कम हो गई है.
'सुरजेवाला ने नहीं किया किसी समस्या का समाधान'
कुछ लोगों का का कहना है कि 15 साल से विधायक रहे रणदीप सुरजेवाला ने लोगों की किसी समस्या का समाधान नहीं किया. शहर का कोई विकास नहीं किया और करेंगे भी कैसे उसके लिए उन्हें लोगों के पास आना पड़ेगा. शहर का जायजा लेना पड़ेगा कि कहां क्या कमी है क्या सही करना है. इतना ही नहीं लोगों ने ये तक कह दिया कि बीजेपी की सरकार में भी कोई काम नहीं हुआ.
'हल्की बारिश से पूरा शहर बन जाता है तालाब'
लोगों ने बताया कि आज भी कैथल में साफ-सफाई नहीं है. शहर में चलने योग्य सड़कें तक नहीं है, हल्की सी बारिश आने पर पूरा शहर मानो तालाब बन जाता है. जिससे आए दिन लोगों के साथ हादसा होता है, लोग गिर पड़ जाते हैं.