कैथल: देशभर में आज ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा (EID CELEBRATION IN HARYANA) है. वहीं, हरियाणा के जिला कैथल में भी आज ईद-उल-फितर त्योहार धूमधाम से मनाया (EID CELEBRATE IN KAITHAL) गया. मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों ने कैथल सिरटा रोड पर सभी को पर्व की खुशी में मिठाई बांटी. कोरोना के कारण पिछले दो सालों से लोग अच्छे से इस त्योहार को नहीं मना पा रहे थे. लेकिन, इस साल सरकार की तरफ से दी गई कुछ रियायतों के कारण मुस्लिम समुदाय के लोग अच्छे से इस त्योहार को मना पा रहे हैं.
इस अवसर पर मौलाना ने बताया कि रमजान महीना हमें यही सबक देता है कि अल्लाह एक है और उसके नाम अनेक है. उन्होंने कहा कि हर धर्म में उसे अलग-अलग नाम से पुकारा जाता है, लेकिन कुरान हमें यही संदेश देता है कि अल्लाह-भगवान सब एक (Eid ul Fitr 2022) हैं. मौलाना ने कहा कि रमजान का यह महीना हम सभी को हर धर्म का आदर करना, आपस में प्यार करना और आपसी भाईचारे की सीख देता है. उन्होंने कहा जितना हमारा आपसी भाईचारा होगा हमारा देश उतना ही आगे बढ़ेगा.
बता दें कि ईद को आपसी भाईचारे का त्योहार माना जाता है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज पढ़ते हैं और एक-दूसरे को गले लगाते हैं. ईद के दिन मुस्लिन घरों में कई तरह के पकवान भी बनते हैं. मुसलमानों का त्योहार ईद मूल रूप से भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है. इस त्योहार को सभी आपस में मिल के मनाते हैं और खुदा से सुख-शांति और बरक्कत के लिए दुआएं मांगते हैं.