कैथल: आज पूरे भारत में लॉकडाउन का दूसरा दिन है. कोरोन वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर पीएम मोदी ने पूरे भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी.
कैथल में लॉकडाउन के दौरान लोगों अपने घरों में ही दिखे. कैथल निवासी कोरोना के खतरे को देखते हुए बड़े सजग नजर आ रहे हैं. कैथल में पीएम मोदी की अपील का असर कैथल में देखने को मिल रहा है. हालांकि, सुबह कुछ लोग अपने घरों के बाहर निकलते हुए जरूर दिखाई दिए, जिसके बाद पुलिस ने उनको समझाया.
ये भी जानें- लॉकडाउन के कारण कोरोना से पहले भूख से मरने पर मजबूर दिल्ली के मजदूर
पुलिस ने लोगों से अपील कि है कि अगर कोरोना को हराना है तो घरों में रहना ही होगा. अब कैथल के लोग इसको काफी गंभीर ले रहे हैं और इस वायरस से बचने के लिए लोग अपने घरों में ही बैठे हुए हैं. सिर्फ और सिर्फ बहुत ज्यादा जरुरत पड़ने पर ही लोग घरों से निकल रहे है.
बता दें कि भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. कोरोना मरीजों की संख्या 650 को पार कर गई है, वहीं इससे मरने वालों को संख्या13 हो गई है. हरियाणा में कोरोना के कूल 17 मामले सामने आ चुके है. कोरोना वायरस का प्रकोप सबसे ज्यादा इटली, अमेरिका, स्पेन और ईरान को उठाना पड़ रहा है.