कैथल: पूंडरी के नजदीकी गांव जटहेड़ी में बिजली घर के पीछे एक व्यक्ति का गड्ढे में शव मिलने से सनसनी फैल गई. बता दें कि सोमवार को बिजली घर के पीछे पड़े कबाड़ में आग लग गई थी. जब बिजली कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया तो वहां गड्ढे में शव देखा.
बता दें कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सरकारी अस्पताल पहुंचाया है. अभी यह पता नहीं लग पाया है कि व्यक्ति की हत्या हुई है या हादसे में मौत हुई है. शव के पोस्टमार्टम के बाद ही पता लग पाएगा की यह हत्या है या हादसा.
ये भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र: 35 साल के शख्स का शव भाखड़ा नहर से बरामद, 28 फरवरी से था लापता
पूंडरी एसएचओ निर्मल सिंह ने बताया कि बिजली निगम के कर्मचारियों ने सूचना दी थी कि गड्ढे में उन्हें एक शव मिला है. एसएचओ ने बताया कि गड्ढा करीब तीन फीट गहरा और करीब दो से तीन फीट चौड़ा है. शव का पांव बाहर की तरफ व धड़ अंदर की तरफ पाया गया था. बता दें कि गड्ढे के अंदर धड़ होने की वजह से कंकाल बन चुका है. इसलिए व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है.