ETV Bharat / state

कैथल में जल्द शुरू होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण- सांसद नायब सैनी

author img

By

Published : Jul 29, 2020, 2:00 PM IST

सांसद नायब सैनी ने कैथल में जनता दरबार लगाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही कैथल में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

construction of medical college will begin soon in kaithal
कैथल में जल्द शुरू होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण-सांसद

कैथल: सांसद नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में एक समान विकास हो रहा है. हरियाणा प्रदेश में लगभग 80000 युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार मुहैया करवाया गया है. प्रदेश सरकार की ओर से हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया चल रही है. जिसके तहत कैथल में भी जल्द ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

सांसद नायब सैनी लोक निर्माण विश्राम गृह में जनता दरबार लगाकर आमजनों की समस्याओं को सुन रहे थे. इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को समस्या निवारण के निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारी समस्या का निपटान करने के बाद रिपोर्ट उन्हें दें. बता दें कि जनता दरबार में लगभग 200 लोगों ने बिजली, पानी, स्वास्थ्य, गली-सड़कें और बीपीएल प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित शिकायतें सांसद को दी.

कैथल में जल्द शुरू होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण- सांसद

जन सुनवाई के बाद सांसद नायब सैनी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज आत्मनिर्भर भारत के लिए दिया है. जिससे नए उद्योगों और पुराने उद्योगों को दोबारा पटरी पर लाने में बहुत मदद मिल रही है. ग्रामीण परिवेश में लोगों को रोजगार देने के लिए मनरेगा का बजट बढ़ाया गया है. आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के परिणाम स्वरूप भारत में निवेश करने के इच्छुक है.

ये भी पढ़िए: दिल्ली-पानीपत रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर का करनाल तक होगा विस्तार?

हटाए गए 1983 पीटीआई टीचर्स के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जो अध्यापक हटाए गए हैं, ये कांग्रेस के समय में लगाए गए थे और कुछ लोगों ने अपने आर्थिक स्वार्थ के लिए और मलाई खाने के चक्कर में भर्तियों में भ्रष्टाचार किया. जिसके परिणाम स्वरूप ये अध्यापक अब सड़कों पर आने को मजबूर हो गए हैं. हमारी सरकार में जितनी भी भर्तियां हुई हैं सभी पारदर्शिता के आधार पर हुई हैं, लेकिन पहले जब कांग्रेस या अन्य दल कि सरकार हरियाणा में रही तो उन्होंने भर्तियों में खूब भ्रष्टाचार किया.

कैथल: सांसद नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में एक समान विकास हो रहा है. हरियाणा प्रदेश में लगभग 80000 युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार मुहैया करवाया गया है. प्रदेश सरकार की ओर से हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया चल रही है. जिसके तहत कैथल में भी जल्द ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

सांसद नायब सैनी लोक निर्माण विश्राम गृह में जनता दरबार लगाकर आमजनों की समस्याओं को सुन रहे थे. इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को समस्या निवारण के निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारी समस्या का निपटान करने के बाद रिपोर्ट उन्हें दें. बता दें कि जनता दरबार में लगभग 200 लोगों ने बिजली, पानी, स्वास्थ्य, गली-सड़कें और बीपीएल प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित शिकायतें सांसद को दी.

कैथल में जल्द शुरू होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण- सांसद

जन सुनवाई के बाद सांसद नायब सैनी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज आत्मनिर्भर भारत के लिए दिया है. जिससे नए उद्योगों और पुराने उद्योगों को दोबारा पटरी पर लाने में बहुत मदद मिल रही है. ग्रामीण परिवेश में लोगों को रोजगार देने के लिए मनरेगा का बजट बढ़ाया गया है. आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के परिणाम स्वरूप भारत में निवेश करने के इच्छुक है.

ये भी पढ़िए: दिल्ली-पानीपत रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर का करनाल तक होगा विस्तार?

हटाए गए 1983 पीटीआई टीचर्स के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जो अध्यापक हटाए गए हैं, ये कांग्रेस के समय में लगाए गए थे और कुछ लोगों ने अपने आर्थिक स्वार्थ के लिए और मलाई खाने के चक्कर में भर्तियों में भ्रष्टाचार किया. जिसके परिणाम स्वरूप ये अध्यापक अब सड़कों पर आने को मजबूर हो गए हैं. हमारी सरकार में जितनी भी भर्तियां हुई हैं सभी पारदर्शिता के आधार पर हुई हैं, लेकिन पहले जब कांग्रेस या अन्य दल कि सरकार हरियाणा में रही तो उन्होंने भर्तियों में खूब भ्रष्टाचार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.