कैथल: नगर परिषद के चेयरमैन पद के नामांकन दाखिल करने की शनिवार को आखिरी तारीख थी. जिले में निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी, आप और इनेलो ने अग्रवाल समाज के उम्मीदवारों पर अपना दांव खेला है. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पंजाबी समुदाय से आदर्श थरेजा को नगर परिषद चेयरमैन का उम्मीदवार घोषित किया है. रणदीप सुरजेवाला के इस फैसले से विरोधी पार्टियों में खलबली मच गई है.
क्यों मची है विरोधी पार्टियों में खलबली- दरअसल निकाय चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और इनेलो ने अग्रवाल जाति के उम्मीदवारों को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस ने पंजाबी समुदाय से आने वाली आदर्श थरेजा को अपना उम्मीदवार को घोषित किया है. आदर्श थरेजा कैथल नगर परिषद के पूर्व वाइस चेयरमैन रह चुके पवन थरेजा की पत्नी है. शहर में पंजाबी वोटर्स की तादाद ज्यादा है. जबकि कांग्रेस की विरोधी तीनो पार्टियों के उम्मीदवार अग्रवाज समाज से आते है. एक ही जाति के तीन- तीन उम्मीदवारों के हो जाने से अग्रवाज समाज के वोट बंटने की बात कही जा रही है.
बता दें कि कैथल नगर परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने जहां सुरभि गर्ग को उम्मीदवार बनाया है. वहीं आदमी पार्टी ने नीलम रानी को टिकट दिया है. जबकि इनेलो ने उमा रानी को अपना कैंडिडेट घोषित किया है. बता दे कि कैथल में नगर निकाय चुनाव में 1लाख 6 हजार 298 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. नगर परिषद चुनाव में शनिवार को पार्षद पद के लिए 52 जबकि चेयरपर्सन पद के लिए आठ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. अब तक कुल 148 उम्मीदवारों ने पार्षद पद के लिए जबकि 11 उम्मीदवरों ने चेयमैन पद के लिए नामांकन किया हैं. रविवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. इसके बाद सात जून को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे. इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे.
सुरजेवाला ने साधा बीजेपी पर निशाना- रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कैथल में भ्रष्टाचार का भयंकर बोलबाला है. तीन-तीन मंथली दफ्तरों से भाजपा के नुमाइंदों को जाती हैं.आज तक साढ़े 8 साल से भाजपा के विधायक, सांसद, चेयरमैन कोई भी कैथल में एक नया कार्य नहीं करवा पाएं लेकिन एक बात जरूर है कि भाजपा सरकार और उनके नुमाइंदे शहर के अलग अलग हिस्सों में कब्जे करने का काम जरूर कर रहे हैं. इसमें उदय सिंह किले के सामने वाली पार्किंग की जमीन पर भी आरएसएस वालों ने कब्जा कर रखा है. शहर के चारों ओर भाजपा व उनके नुमाइंदों ने जमीनों पर नाजायज कब्जे कर रखे हैं. आज भाजपा के शासन में हर रोज रेडमार घूम रहे हैं और रिश्वत के तौर पर जनता को ठग रहे हैं. भाजपा के शासनकाल में व्यापारी, किसान, गरीब, मजदूर, छोटा दुकानदार सब दुखी हैं इसलिए आज हरियाणा की प्रगति व उन्नति के लिए भाजपा को सत्ता से हटाने का समय आ गया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP