कैथल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर विधायक कुलवंत बाजीगर के घर गुहला चीका पहुंचे और उनके बेटे को विवाह की शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया.
कुलवंत बाजीगर के बेटे को शादी की शुभकामनाएं
सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हुए थे और चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी . गौरतलब है कि 10 जुलाई को विधायक कुलवंत बाजीगर के बेटे की शादी है और सीएम 10 जुलाई को व्यस्तता के चलते शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे. इस वजह से उन्होंने आज उनके बेटे से मुलाकात की और वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी.
'शिकायत भेजो होगी कार्रवाई'
वहीं इस दौरान जब पत्रकारों ने गुहला चीका में बनाई गई सड़कों पर भ्रष्टाचार का सवाल किया, तो सीएम ने कहा कि आप लिखित में शिकायत भेजो सड़कों की जांच करवाई जाएगी.