कैथल: सीवन तहसील में कार्यरत जसबीर नाम के क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी क्लर्क मैरिज सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर तीन हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था.
रिश्वत लेता क्लर्क रंगे हाथों गिरफ्तार
शिकायतकर्ता सौथा निवासी फुल्लू ने विजिलैंस विभाग को सूचना दी थी कि सीवन तहसील में काम करने वाला क्लर्क जसबीर उससे मैरिज सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर रिश्वत मांग रहा है. सूचना के बाद विजिलैंस विभाग ने टीम तैयार की और मौके पर जसबीर को रंगे हाथों पकड़ लिया.
ये भी पढ़िए: मस्जिद में लावारिस मिला नवजात, सरकारी अस्पताल में भर्ती
विजिलेंस विभाग के डीएसपी रमेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता ने हमे को शिकायत दी थी कि वहां पर कुछ कर्मचारी मैरिज रजिस्टर सर्टिफिकेट बनाने के लिए रिश्वत मांग रहे हैं. शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाई की गई और घूसखोर क्लर्क को गिरफ्तार किया गया.