कैथलः सर्दी के मौसम के साथ ही प्रदेश में धुंध बढ़ने लगी है. कैथल में आज इसी धुंध का कहर देखने को मिला है. जहां धुंध के कारण हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर खड़े ट्राले में एक प्राइवेट बस टकरा गई. इस दौरान लगभग 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है.
गाड़ी में सवार एक यात्री ने कहा कि सुबह का समय था धुंध बहुत ज्यादा थी. लगभग सभी लोग सो रहे थे. अचानक से गाड़ी में झटका लगा. यात्री ने बताया कि वो ऊपर वाली सीट पर सो रहा था लेकिन झटका लगने के कारण वो नीचे गिर गया. जिसके बाद हादसे का पता चला. इस दौरान कई लोग बुरी तरह से घायल थे जिनको अस्पताल भिजवाया गया है.
ये भी पढ़ेंः बदरपुर पुलिस ने 2 तस्करों को पकड़ा, फरीदाबाद जाना था 24 किलो गांजा
डॉक्टर्स ने कहा कि जैसे ही सूचना मिली हमने कई एंबुलेंस मौके पर भेजी है. जिसमें लगभग 2 दर्जन के करीब लोग घायल हैं और एक व्यक्ति की नाक से लगातार खून बह रहा था. जिसे पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया है. वहीं बस चालक की इस हादसे में मौत हो गई है और बाकी लोगों में से किसी को ज्यादा चोट लगी है तो किसी का कम जिनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार जयपुर से चली प्राइवेट बस चंडीगढ़ जा रही थी. इसी दौरान धुंध के कारण कठवाड़ गांव के पास खड़े ट्राले से बस टकरा गई और जोरदार टक्कर होने से ये हादसा हो गया.