कैथल: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. अब बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष चुने गए हैं. जिसके विरोध में पहले तो रेसलर साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान किया. इसके बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटा दिया.
बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास के सामने फुटपाथ पर अपना मेडल रख दिया. इसके साथ एक पत्र भी उन्होंने वहां छोड़ा. जब कैथल से बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर से साक्षी मलिक के संन्यास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पहलवान बजरंग पूनिया को लेकर विवादित बयान दे दिया. लीलाराम गुर्जर ने कहा कि बजरंग पूनिया एक बार मेडल ले आया. अब वो क्या देश को मोल ले लेगा?
वहां तो राजनीति हो रही है. शुरू से राजनीति है. ग्रुप है. इसमें राजनीति से अलावा और कुछ नहीं है. दस दिन बाद देखोगे तो ये आकर फिर से मैच खेलने लगेंगे. पहलवानों के एक तरफ चलना पड़ेगा. या राजनीति करें, या गेम खेलें, एक साइड तो चला ही पड़ेगा. गेम्स की आड़ में राजनीति नहीं की जा सकती. बजरंग पूनिया है. एक बार मेडल ले आया. अब क्या देश को मोल लेगा वो. -लीलाराम गुर्जर, बीजेपी विधायक
बता दें कि कैथल में गीता जयंती समारोह का कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज सिर्फ कैथल में ही नहीं बल्कि विदेशों में गीता जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है. जोकि एक अच्छी बात है.
ये भी पढ़ें- साक्षी मलिक ने किया संन्यास का ऐलान, जानिए रिटायरमेंट लेने की असली वजह