कैथलः बीजेपी विधायक लीलाराम ने बीते सोमवार को एक विवादित बयान दिया था. जिसके बाद से विपक्ष लगातार उन पर हावी हो रहा था. विधायक के इस बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी सफाई दे चुके हैं तो वहीं आज खुद विधायक स्पष्टीकरण देते हुए नजर आए. अपने विवादित बयान को लेकर विधायक लीलाराम गुर्जर ने कहा कि मेरा बयान किसी समुदाय के बारे में नहीं था, बल्कि कांग्रेस और देश के दुश्मनों के लिए था.
पाकिस्तान को दी थी 1 घंटे वाली चेतावनी- गुर्जर
अपने विवादित बयान को लेकर घिरे बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर ने कहा कि मेरे बयान का मतलब ये नहीं था कि भारत में नरेंद्र मोदी का राज है. इसमें किसी भी सुमदाय हिंदू, सिख, ईसाई, मुस्लिम को डरने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि मैंने मियांजी शब्द का इस्तेमाल इसलिए किया था क्योंकि कांग्रेस राज में हिंदुस्तान में बांग्लादेशी और पाकिस्तान से घुसपैठ होती थी और हर रोज हमले होते थे. उस बारे में हर रोज इमरान खान उलटे सीधे बयान देता था. उन्होंने कहा कि इमरान खान को चेताते हुए कहा था कि ये हिंदुस्तान है 1 घंटे में साफ कर देंगे.
महात्मा गांधी नहीं सोनिया गांधी को कहा था- गुर्जर
नेहरू और गांधी के देश को लेकर विधायक लीलाराम ने कहा कि आप मेरी इस बात को महात्मा गांधी से ना जोड़ें. गांधी तो इंदिरा गांधी भी थी राजीव गांधी भी थे अब सोनिया गांधी भी है. मैंने ये बात उनके खिलाफ बोली थी लेकिन मेरे बयान का गलत मतलब निकाल लिया गया. उन्होंने कहा कि मैं आज भी मीडिया के माध्यम से ही कहना चाहता हूं कि मैंने महात्मा गांधी के खिलाफ नहीं कहा. मेरे शब्द कांग्रेस के खिलाफ थे, पाकिस्तान के खिलाफ थे, आतंकवादियों के खिलाफ थे, मैंने महात्मा गांधी के खिलाफ नहीं कहा था.
ये भी पढ़ेंः BJP विधायक के विवादित बयान पर बराला ने दी सफाई, बढ़ सकती हैं पार्टी की मुश्किलें!
विधायक का विवादित बयान
CAA के समर्थन में कैथल से बीजेपी विधायक लीला राम गुर्जर ने जमकर बयानबाजी की. गुर्जर ने कहा कि मियां जी! अगर पीएम मोदी का इशारा मिला तो एक घंटे में सफाया कर देंगे. वो यहीं नहीं रुके उन्होंने एक के बाद एक आग उगलते शब्दों का इस्तेमाल करते हुए महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू पर टिप्पणी की. गुर्जर ने ये भी कहा है कि ये मनमोहन सिंह का भारत नहीं है, गांधी-नेहरू का भारत नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह का भारत है.