कैथल: भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा के सदस्यों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय कैथल में मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम एक ज्ञापन सौंपा. मीडिया से बात करते हुए जिला अध्यक्ष सीटू नरेश कुमार ने बताया कि इससे पहले भी वो कई बार प्रदर्शन कर अपनी मांगों के बारे में उच्च अधिकारियों को बता चुके हैं लेकिन हमें सिर्फ दिलासा ही दिया जा रहा है और अधिकारी हमारी मांगे मानने की बजाए आनाकानी करते हुए नजर आ रहे हैं.
नरेश कुमार ने कहा कि भवन निर्माण मजदूरों ने पिछली साल दिसंबर में लाभ के फॉर्म जमा करवाए थे लेकिन एक साल पूरा होने बाद भी मजदूरों को लाभ नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि नियम अनुसार 3 महीनों के अंदर मजदूरों को पैसे देने होते हैं.
नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
उन्होंने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे प्रशासन द्वारा जल्द पूरी नहीं की जाती तो अपने प्रदर्शन को और तेज कर देंगे और गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे.उसके बाद टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन करेंगे. वहीं नायब तहसीलदार ने ज्ञापन लिया उच्च अधिकारियों के सामने उनकी मांगे रखने की बात कही.
ये भी पढ़ें- अंबाला: पूर्व सैनिकों ने किया CAA का समर्थन, गृहमंत्री अनिल विज से मिलकर जताया आभार