ETV Bharat / state

कैथल की अंजली को मिला नया घर, बेल्जियम दंपत्ति ने बाल उपवन आश्रम से लिया गोद

शहर में कमेटी चौक स्थित बाल उपवन आश्रम में पल रही अंजली को बेल्जियम दम्पत्ति ने गोद लिया है. ये गोद लेने की प्रक्रिया भारत सरकार और बेल्जियम सरकार के संयुक्त प्रयासों से पूरी हो पाई है.

बेल्जियम दंपत्ति ने बाल उपवन आश्रम से अंजली को लिया गोद
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 5:08 AM IST

कैथलः शहर में कमेटी चौक स्थित बाल उपवन आश्रम में पल रही अंजली को बेल्जियम दम्पत्ति ने गोद लिया है. ये गोद लेने की प्रक्रिया भारत सरकार और बेल्जियम सरकार के संयुक्त प्रयासों से पूरी हो पाई है. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तरणजीत कौर, संस्था के प्रधान रवि भूषण गर्ग और अन्य सदस्यों के बीच अंजली को दम्पत्ति निजकृश और स्कुब मार्टिन को सौंपा गया.

बेल्जियम दंपत्ति ने बाल उपवन आश्रम से अंजली को लिया गोद

ऐसे मिली थी अंजली
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तरणजीत कौर ने जानकारी देते हुए कहा कि बाल उपवन आश्रम एक स्पेशलाइज एडॉप्शन एजेंसी है. इस एजेंसी द्वारा जनवरी 2017 में सीडब्ल्युसी कुरुक्षेत्र द्वारा अंजली को भेजा गया था. इस आश्रम में पूरी कानूनी प्रक्रिया के बाद इसे यहां पर रखा गया और सभी सुविधाएं मुहैया करवाते हुए पालन पोषण किया गया. इसके बाद आश्रम द्वारा सारा पोर्टल यानि सेंट्रल अडोप्शन अथोरिटी पर अंजली की डिटेल डाली गई. चार साल के बाद बेल्जियम के दम्पत्ति निजकृश और स्कुब मार्टिन ने पोर्टल के माध्यम से गोद लेने की प्रक्रिया स्वीकृत की.

'अंजली को पाकर हम खुश हैं'
निजकृश और स्कुब मार्टिन दम्पत्ति बेल्जियम में बिजनेस मैन के रूप में कार्यरत हैं. अंजलि की मदर निजकृश ने बताया कि हम अंजली को पाकर बहुत खुश हैं क्योकि अब इसके साथ हम पूरा परिवार हो गए हैं. अब इसके साथ हम घर जाएंगे. लोगों ने यहां इसका अच्छे से ख्याल रखा है और यहां हमारा स्वागत बहुत अच्छे से हुआ है. उन्होंने बताया कि अंजलि को पाकर हम बहुत खुश हैं. हम बेल्जियम में बच्चा गोद लेने वाली एक एजेंसी के साथ काम करते हैं.

दो लड़कों के बावजूद थी इच्छा
अंजली की मदर निजकृश ने बताया कि हम हमेशा से ही दो लड़के होने के बावजूद भी बच्चा गोद लेना चाहते थे तो इसके लिए हमने भारत को चुना तो इस प्रकार ये हमें मिली. घर में अंजली के ख्याल को लेकर निजकृश ने कहा की मैं बेल्जियम में एक समाजिक कार्यकर्ता हूं और कुछ ही महीनों में मेरी जॉब खत्म हो जायेगी, तो इसके बाद मेरे पास इसके साथ रहकर देखभाल का टाइम होगा. इसके बाद जब ये स्कूल जाने लगेगी तो फिर से मेरे पास जॉब पर जाने का समय होगा.

कैथलः शहर में कमेटी चौक स्थित बाल उपवन आश्रम में पल रही अंजली को बेल्जियम दम्पत्ति ने गोद लिया है. ये गोद लेने की प्रक्रिया भारत सरकार और बेल्जियम सरकार के संयुक्त प्रयासों से पूरी हो पाई है. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तरणजीत कौर, संस्था के प्रधान रवि भूषण गर्ग और अन्य सदस्यों के बीच अंजली को दम्पत्ति निजकृश और स्कुब मार्टिन को सौंपा गया.

बेल्जियम दंपत्ति ने बाल उपवन आश्रम से अंजली को लिया गोद

ऐसे मिली थी अंजली
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तरणजीत कौर ने जानकारी देते हुए कहा कि बाल उपवन आश्रम एक स्पेशलाइज एडॉप्शन एजेंसी है. इस एजेंसी द्वारा जनवरी 2017 में सीडब्ल्युसी कुरुक्षेत्र द्वारा अंजली को भेजा गया था. इस आश्रम में पूरी कानूनी प्रक्रिया के बाद इसे यहां पर रखा गया और सभी सुविधाएं मुहैया करवाते हुए पालन पोषण किया गया. इसके बाद आश्रम द्वारा सारा पोर्टल यानि सेंट्रल अडोप्शन अथोरिटी पर अंजली की डिटेल डाली गई. चार साल के बाद बेल्जियम के दम्पत्ति निजकृश और स्कुब मार्टिन ने पोर्टल के माध्यम से गोद लेने की प्रक्रिया स्वीकृत की.

'अंजली को पाकर हम खुश हैं'
निजकृश और स्कुब मार्टिन दम्पत्ति बेल्जियम में बिजनेस मैन के रूप में कार्यरत हैं. अंजलि की मदर निजकृश ने बताया कि हम अंजली को पाकर बहुत खुश हैं क्योकि अब इसके साथ हम पूरा परिवार हो गए हैं. अब इसके साथ हम घर जाएंगे. लोगों ने यहां इसका अच्छे से ख्याल रखा है और यहां हमारा स्वागत बहुत अच्छे से हुआ है. उन्होंने बताया कि अंजलि को पाकर हम बहुत खुश हैं. हम बेल्जियम में बच्चा गोद लेने वाली एक एजेंसी के साथ काम करते हैं.

दो लड़कों के बावजूद थी इच्छा
अंजली की मदर निजकृश ने बताया कि हम हमेशा से ही दो लड़के होने के बावजूद भी बच्चा गोद लेना चाहते थे तो इसके लिए हमने भारत को चुना तो इस प्रकार ये हमें मिली. घर में अंजली के ख्याल को लेकर निजकृश ने कहा की मैं बेल्जियम में एक समाजिक कार्यकर्ता हूं और कुछ ही महीनों में मेरी जॉब खत्म हो जायेगी, तो इसके बाद मेरे पास इसके साथ रहकर देखभाल का टाइम होगा. इसके बाद जब ये स्कूल जाने लगेगी तो फिर से मेरे पास जॉब पर जाने का समय होगा.

Intro:-अब अंजलि को मिलेगा नया घर, बेल्जियम दंपत्ति लेकर जाएंगे अपने देश
-विदेशी दम्पति ने कैथल के बाल उपवन आश्रम से ली बच्ची गोद
-बेल्जियम से आये थे निजकृश व स्कुब मार्टिन
-दो लड़के होने के बावजूद भी लड़की को लिया गोद
-अब अंजलि होगी उनके परिवार का हिस्साBody:शहर में कमेटी चौक स्थित बाल उपवन आश्रम में पल रही अंजली को बैल्जियम के दम्पत्ति ने गोद लिया है। यह गोद लेने की प्रक्रिया भारत सरकार और बैल्जियम सरकार के संयुक्त प्रयासों से पूरी हो पाई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तरणजीत कौर, संस्था के प्रधान रवि भूषण गर्ग व अन्य सदस्यों के बीच अंजली को दम्पत्ति निजकृश व स्कुब मार्टिन को सोंपा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तरणजीत कौर ने जानकारी देते हुए कहा कि बाल उपवन आश्रम एक स्पैशलाईज एडोप्शन एजैंसी है। इस एजैंसी द्वारा जनवरी 2017 में सीडब्ल्युसी कुरुक्षेत्र द्वारा अंजली को भेजा गया था। इस आश्रम में पूरी कानूनी प्रक्रिया के बाद इसे यहां पर रखा गया और सभी सुविधाएं मुहैया करवाते हुए पालन पौषण किया गया। इसके बाद आश्रम द्वारा सारा पोर्टल यानि सैंटरल अडोप्शन अथोरिटी पर अंजली की डिटेल डाली गई। चार साल के बाद बैल्जियम के दम्पत्ति निजकृश व स्कुब मार्टिन ने पोर्टल के माध्यम से गोद लेने की प्रक्रिया स्वीकृत हुई।

निजकृश व स्कुब मार्टिन दम्पत्ति बैल्जियम में बिजनैस मैन के रूप में कार्यरत है। अंजलि की मदर निजकृश ने बताया की हम अंजलि को पाकर बहुत खुश हैं क्योकि अब इसके साथ हम पूरा परिवार हो गए हैं। अब इसके साथ हम घर जाएंगे। लोगों ने यहां इसका अच्छे से ख्याल रखा है और यहां हमारा स्वागत बहुत अच्छे से हुआ है। इसे पाकर हम बहुत खुश हैं। हम बेल्जियम में बच्चा गोद लेने वाली एक एजेंसी के साथ काम करते हैं। हम हमेशा से ही दो लड़के होने के बावजूद भी बच्चा गोद लेना चाहते थे तो इसके लिए हमने भारत को चुना तो इस प्रकार ये हमें मिली। घर में इसका ख्याल कैसे रखा जाएगा इसके विषय में निजकृश ने कहा की मैं बेल्जियम में एक समाजिक कार्यकर्ता हूँ और कुछ ही महीनों में मेरी जॉब खत्म हो जायेगी। तो इसके बाद मेरे पास इसके साथ रहकर देखभाल का टाइम होगा। इसके बाद जब ये स्कूल जाने लगेगी तो फिर से मेरे पास जॉब पर जाने का समय होगा। इसका पहला अहसास हमारे लिए सुखद है। दो लड़के होते हुए भी आपने एक बच्चा गोद लिया इसका क्या कारन है तो उन्होंने बताया की मेरे कहने का मतलब ये नहीं की एक लड़का या लड़की गोद लिया जाए। हमें बच्चा चाहिए था और कॉल का इंतज़ार किया उसके बाद एक लड़की मिल गई है की सुचना मिली। अब हमारा परिवार पूरा हो गया है जिसमे दो लड़के और एक हमारी लड़की है। ये अब बिलकुल परफेक्ट है।Conclusion:बाइट निजकृश , अंजलि की मां
बाइट रवि भूषण गर्ग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.