ETV Bharat / state

कैथल के खरौदी गांव में RTI वर्कर पर जानलेवा हमला - Kaithal news today

कैथल के खरौदी गांव में सरपंच से आरटीआई मांगना एक आरटीआई कार्यकर्ता को महंगा पड़ गया. आरोपी है कि सरपंच और उसके साथी ने आरटीआई कार्यकर्ता पर हमला कर दिया.

Attack on rti Workers in Kaithal
खरौदी गांव में RTI वर्कर हमला
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 11:36 PM IST

कैथल: जिले के गांव खरौदी में आरटीआई कार्यकर्ता को सरपंच से आरटीआई मांगना उस वक्त महंगा पड़ गया जब उन पर जानलेवा हमला कर दिया गया है. इस मौके पर कुलदीप के दादा के बीच में आने के कारण कुलदीप तो बच गया लेकिन दादा को सिर के पीछे गंभीर चोटें आईं.

क्या है मामला?

आरटीआई कार्यकर्ता कुलदीप ने बताया कि उनके घर के पास गली बनने के कारण उसका घर बहुत नीचे चला गया था, जिसको लेकर उसने सरपंच को एतराज जताया था, लेकिन सरपंच के पास सुनवाई न होने के कारण उसने इसकी शिकायत सीएम विंडों पर की थी और सीएम विंडों पर भी जब उसकी शिकायत को दफ्तर दाखिल कर दिया गया तो उसने सरपंच के विकास कार्यों की आरटीआई लगाई थी और काम बंद करने को कहा था, लेकिन काम के बदस्तूर जारी रहने के कारण उसने जब विरोध किया और ठेकेदार से वर्कर आर्डर की मांग की तो सरपंच ने तेजधार हथियार से उसे मारने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच मेरे दादा नराता राम के बीच में पड़ने के कारण वो तो बच गया लेकिन उसके दादा को गंभीर चोटें आई हैं. घायल को गुहला के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

कैथल: खरौदी गांव में RTI वर्कर हमला, देखें वीडियो

पुलिस मामले की जांच में जुटी
मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है, जिस उपरांत पुलिस ने बयान लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. गांव खरौदी के सरपंच सेवा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है, कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ. जांच अधिकारी सतपाल ने कहा कि घायल नराता राम के साथ उसके पौते और आरटीआई कार्यकर्ता कुलदीप के भी बयान दर्ज कर लिए गए हैं. जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान स्थित कटासराज धाम से लौटा श्रद्धालुओं का जत्था, रादौर में हुआ भव्य स्वागत

कैथल: जिले के गांव खरौदी में आरटीआई कार्यकर्ता को सरपंच से आरटीआई मांगना उस वक्त महंगा पड़ गया जब उन पर जानलेवा हमला कर दिया गया है. इस मौके पर कुलदीप के दादा के बीच में आने के कारण कुलदीप तो बच गया लेकिन दादा को सिर के पीछे गंभीर चोटें आईं.

क्या है मामला?

आरटीआई कार्यकर्ता कुलदीप ने बताया कि उनके घर के पास गली बनने के कारण उसका घर बहुत नीचे चला गया था, जिसको लेकर उसने सरपंच को एतराज जताया था, लेकिन सरपंच के पास सुनवाई न होने के कारण उसने इसकी शिकायत सीएम विंडों पर की थी और सीएम विंडों पर भी जब उसकी शिकायत को दफ्तर दाखिल कर दिया गया तो उसने सरपंच के विकास कार्यों की आरटीआई लगाई थी और काम बंद करने को कहा था, लेकिन काम के बदस्तूर जारी रहने के कारण उसने जब विरोध किया और ठेकेदार से वर्कर आर्डर की मांग की तो सरपंच ने तेजधार हथियार से उसे मारने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच मेरे दादा नराता राम के बीच में पड़ने के कारण वो तो बच गया लेकिन उसके दादा को गंभीर चोटें आई हैं. घायल को गुहला के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

कैथल: खरौदी गांव में RTI वर्कर हमला, देखें वीडियो

पुलिस मामले की जांच में जुटी
मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है, जिस उपरांत पुलिस ने बयान लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. गांव खरौदी के सरपंच सेवा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है, कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ. जांच अधिकारी सतपाल ने कहा कि घायल नराता राम के साथ उसके पौते और आरटीआई कार्यकर्ता कुलदीप के भी बयान दर्ज कर लिए गए हैं. जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान स्थित कटासराज धाम से लौटा श्रद्धालुओं का जत्था, रादौर में हुआ भव्य स्वागत

Intro:खरौदी गांव में आर.टी.आई. कार्यकत्र्ता पर सरपंच और उसके साथियों ने किया हमला, दादा नराता राम घायल
मामला पुलिस के संज्ञान में
GUHLACHEEKA   बबलकुमार )
गांव खरौदी में आर.टी.आई. कार्यकत्र्ता को सरपंच से आर.टी.आई. मांगना उस वक्त महंगा पड़ गया जब उक्त मामले को लेकर सरपंच द्वारा ठेकेदार के साथ मिलकर आर.टी.आई. कार्यकता  कुलदीप पर जानलेवा हमला कर दिया गया है। मौके पर कुलदीप के दादा के बीच में आने के कारण कुलदीप तो बच गया लेकिन दादा को सिर के पीछे गंभीर चोटें आई। उक्त जानकारी देते हुए आरटीआई कार्यकत्र्ता कुलदीप ने बताया कि उनके घर के पास गली बनने के कारण उसका घर बहुत नीचे चला गया था जिसको लेकर उसने सरपंच को एतराज जताया था, परंतु सरपंच के पास सुनवाई न होने के कारण उसने इसकी शिकायत सी.एम. विंडों पर की थी और सी.एम. विंडों पर भी जब मेरी शिकायत को दफ्तर दाखिल कर दिया गया तो मैने सरपंच के विकास कार्यों की आरटीआई लगाई थी और काम बंद करने को कहा था लेकिन काम के बदस्तूर जारी रहने के कारण मैने जब विरोध किया और ठेकेदार से वर्कर आर्डर की मांग की तो सरपंच ने तेजधार हथियार से मुझे मारने की कोशिश की, परंतु इसी बीच मेरे दादा नराता राम के बीच में पडऩे के कारण मैं तो बच गया लेकिन मेरे दादा को गंभीर चोटें आई है। घायल को गुहला के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस को सूचना दे दी गई है जिस उपरांत पुलिस ने बयान लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
फोन के माध्य्म से ली गई जानकारी में क्या कहना है सरपंच का...
इस संबंध में गांव खरौदी के सरपंच सेवा  से बातसिंह से बात  की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है, कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ।

मामले की जांच में जुटी पुलिस...
जांच अधिकारी सतपाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि घायल नराता राम के साथ उसके पौते व आरटीआई कर्याकत्र्ता कुलदीप ङ्क्षसह के भी बयान दर्ज कर लिए गए है। बयान में गांव खरौदी के सरपंच द्वारा लड़ाई-झगड़े करने का मामला सामने आया है जिसमें कुलदीप द्वारा जन सूचना अधिकार के माध्यम से गली के बारे में सरपंच से जानकारी मांगी गई थी, लेकिन इस दौरान सरपंच उक्त गली को उखाडऩे के लिए पहुंचा था जिस पर दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा हो गया जिसमें उसके दादा नराताराम को गंभीर चोटें आई हैं, जिसका अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है उक्त मामले की गहनता से जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ  सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।Body:खरौदी गांव में आर.टी.आई. कार्यकत्र्ता पर सरपंच और उसके साथियों ने किया हमला, दादा नराता राम घायल
मामला पुलिस के संज्ञान मेंConclusion:HR_GCK_01_SRPANCH KA RTI KARYKRTA PR HUMLA _V1_B2_HRC10017
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.