कैथल: कैथल के सरकारी अस्पताल से एक शर्मनाक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में एक बुजुर्ग कोरोना मरीज को बेड से बांधकर रखा गया था. इसके अलावा वीडियो में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिलाएं बाहर फर्श पर बेसहारा पड़ी दिखाई दे रही थी. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद अब हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस मामले में संज्ञान लिया है.
खबर प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने तुरंत एक्शन लेते हुए कैथल सीएमओ से मामले पर रिपोर्ट तलब की है. अनिल विज ने बताया कि इस मामले में उन्होंने कैथल सीएमओ से रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट आने के बाद ही वो कुछ कह पाएंगे. जिसकी गलती सामने आएगी, उस पर कार्रवाई भी की जाएगी.
बता दें कि बुधवार को कैथल के सरकारी अस्पताल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो में दिख रहा था कि कोरोना पीड़ित मरीज को बेड के साथ बांधकर रखा गया है. वीडियों में दो बुजुर्ग महिलाएं बाथरुम के सामने लाचार बैठी हुई नजर आ रही थीं.