कैथल: आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स ने आज अपनी मांगों को लेकर जिला सचिवालय पर पहुंचकर सामूहिक गिरफ्तारी दी. इससे पहले जवाहर पार्क में सभी वर्कर्स इकट्ठा हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करती हुई जिला सचिवालय पहुंची. सरकार पर आगनवाड़ी वर्कर्स ने वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के इस किसान ने सब्जी उत्पादन में बनाया विश्व रिकॉर्ड, पढ़िए किसानी से करोड़पति बनने का ये नुस्खा
आंगनवाड़ी वर्कर्स की मांगें-
- महिलाओं के काम को मान्यता दी जाए और जीडीपी में महिलाओं के घरेलू अवैतनिक कार्य को भी शामिल किया जाए
- सभी क्षेत्रों में महिलाओं के लिए समान काम के लिए समान वेतन सुनिश्चित किया जाए
- संसद और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण की व्यवस्था के लिए तुरंत अधिनियम बनाया जाए
- महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए प्रभावी उपाय किए जाएं
- भेदभाव पूर्ण विभाजनकारी और संविधान विरोधी सीएए-एनपीआर और एनआरसी प्रक्रिया को वापस लिया जाए
आंगनवाड़ी वर्कर शकुंतला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी 2018 की ये सभी मांगे हैं, हालांकि सरकार ने कुछ मांगों पर सहमति भी जताई है, लेकिन उनको अभी तक लागू नहीं किया जा रहा है. इसके विरोध में हमने आज ये प्रदर्शन किया है और गिरफ्तारी भी दी है.