कैथल: जिले में पवित्र गुरु ग्रंथ साहब की बेअदबी(The sacrilege of the Holy Guru Granth Sahib) का मामला आने से सिख समाज के लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. बता दें कि कैथल के ब्लॉक सीवन के गांव पहाड़पुर के जनदपुर गुरुद्वारा साहिब में एक व्यक्ति द्वारा पवित्र गुरु ग्रंथ साहब की बेअदबी की गई है.
बताया जा रहा है कि आरोपी की सभी हरकतें सीसीटीवी में कैद हो गईं. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत में पेश किया.
बता दें कि अदालत में आरोपी की पेशी के दौरान नाराज सिख समाज के लोग कैथल कोर्ट के बाहर काफी संख्या में मौजूद रहे. पत्रकारों से बात करते हुए सिख समाज के लोगों ने बताया कि गांव जुनेदपुर का निवासी मुख्त्यारा राम 10 तारीख की रात को जूते पहनकर गुरुद्वारे में घुस गया.
सिख समाज के लोगों का कहना है कि आरोपी गुरु ग्रंथ साहब के पास भी गया और आरोपी ने गुरु साहिबान की पवित्र कृपाण को उठाया. सिख समाज के लोगों ने बताया कि आरोपी ने गुरु ग्रंथ साहब का रुमाला हटाकर गुरुग्रंथ साहब के पवित्र अंगो के साथ बेअदबी की. लोगों ने कहा कि हमारे पास सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है. सिख संगत का आरोप है कि पुलिस ने सामान्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. जिससे कि आरोपी को जल्दी ही जमानत मिल जाए.
ये भी पढ़ें: डेरे से निष्कासित डेरा प्रेमियों ने बेअदबी मामले को लेकर डेरा प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप
सिख संगत ने कहा कि इस गांव में लगभग 250 घर डेरा प्रेमियों के हैं. यह बाबा राम रहीम, सच्चा सौदा से जुड़े हुए हैं. सिख संगत ने बताया कि आरोपी मुख्त्यारा राम, डेरा से जुड़ा हुआ है. यह लोग जानबूझकर इस तरह की बेअदबी कर रहे हैं. जिससे कि दंगे भड़कें और आपसी भाईचारा खराब हो.
एसआई राजपाल सिंह ने कहा कि हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हम आरोपी को कोर्ट में पेश कर रहे हैं. पुलिस अपना काम ठीक ढंग से कर रही है. राजपाल सिंह ने कहा कि अभी जांच चल रही है. जांच के आधार पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: पानीपत: गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की मांग