ETV Bharat / state

जाट आंदोलन पर बोले अभय चौटाला- '32 नौजवानों की मौत पर भी पीएम को नहीं हुआ दुख' - bjp

इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला ने गुरुवार पत्रकार वार्ता की और उसमें विपक्षी दलों पर निशाना साधा. इस दौरान अभय चौटाला ने पीएम मोदी पर भी आरोप लगाए.

अभय चौटाला, इनेलो नेता
author img

By

Published : May 9, 2019, 12:57 PM IST

कैथलः इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला ने गुरुवार पत्रकार वार्ता की और उसमें सभी राजनीतिक दलों पर निशाना साधा. इनेलो से अलग हुई जेजेपी बनाने पर हमला बोलते हुए अभय ने कहा कि जेजेपी कांग्रेस के हाथों में खेल रही है और इनके नेता अपने उम्मीदवार के लिए वोट ना मांग कर कांग्रेस के लिए वोट मांगते हैं. वहीं जाट हिंसा मामले पर अभय ने कहा कि पीएम ने हरियाणा की जनता के लिए कभी नहीं सोचा.

अभय चौटाला ने पीएम मोदी पर लगाए आरोप

वहीं बुधवार को पीएम मोदी के हरियाणा दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कल हरियाणा में उन्हीं दो जगहों पर रैलियां की है जहां पर उनको लगता है कि उनके उम्मीदवार कमजोर है और जीत नहीं सकते. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के लिए कुछ नहीं किया अगर कहीं दो युवक मर जाते हैं तो संवेदना सोशल मीडिया के तहत जाहिर करते हैं.

पीएम को हरियाणा की जनता की कोई फिक्र नहीं है- अभय

वहीं जाट आंदोलन को हवा देते हुए अभय ने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में हरियाणा में इतने बड़े-बड़े कांड हुए, जिसमें जाट आंदोलन में 32 आदमी मारे गए तो वहीं रामपाल के डेरे में कई आदमी मारे गए. इसके अलावा राम रहीम की सुनवाई वाले दिन पंचकूला में जो लोग मारे गए किसी के प्रति उन्होंने संवेदना नहीं जताई.

जाटों को देते थे गाली इसलिए हुआ विरोध- अभय

उन्होंने कहा कि मोदी लहर में सांसद बने राजकुमार सैनी हमेशा जाटों को गालियां देते हैं. उन्होंने कहा कि सैनी ने हरियाणा को बांटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जाट समाज बीजेपी से नाराज है इसलिए उनके उम्मीदवारों का जगह-जगह विरोध किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री अपने काम के नाम पर नहीं मांगते वोट- अभय

वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि सीएम कभी अपने काम के नाम पर वोट नहीं मांगते क्योंकि उन्होंने प्रदेश और हलके में कोई काम ही नहीं करवाया.

कैथलः इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला ने गुरुवार पत्रकार वार्ता की और उसमें सभी राजनीतिक दलों पर निशाना साधा. इनेलो से अलग हुई जेजेपी बनाने पर हमला बोलते हुए अभय ने कहा कि जेजेपी कांग्रेस के हाथों में खेल रही है और इनके नेता अपने उम्मीदवार के लिए वोट ना मांग कर कांग्रेस के लिए वोट मांगते हैं. वहीं जाट हिंसा मामले पर अभय ने कहा कि पीएम ने हरियाणा की जनता के लिए कभी नहीं सोचा.

अभय चौटाला ने पीएम मोदी पर लगाए आरोप

वहीं बुधवार को पीएम मोदी के हरियाणा दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कल हरियाणा में उन्हीं दो जगहों पर रैलियां की है जहां पर उनको लगता है कि उनके उम्मीदवार कमजोर है और जीत नहीं सकते. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के लिए कुछ नहीं किया अगर कहीं दो युवक मर जाते हैं तो संवेदना सोशल मीडिया के तहत जाहिर करते हैं.

पीएम को हरियाणा की जनता की कोई फिक्र नहीं है- अभय

वहीं जाट आंदोलन को हवा देते हुए अभय ने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में हरियाणा में इतने बड़े-बड़े कांड हुए, जिसमें जाट आंदोलन में 32 आदमी मारे गए तो वहीं रामपाल के डेरे में कई आदमी मारे गए. इसके अलावा राम रहीम की सुनवाई वाले दिन पंचकूला में जो लोग मारे गए किसी के प्रति उन्होंने संवेदना नहीं जताई.

जाटों को देते थे गाली इसलिए हुआ विरोध- अभय

उन्होंने कहा कि मोदी लहर में सांसद बने राजकुमार सैनी हमेशा जाटों को गालियां देते हैं. उन्होंने कहा कि सैनी ने हरियाणा को बांटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जाट समाज बीजेपी से नाराज है इसलिए उनके उम्मीदवारों का जगह-जगह विरोध किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री अपने काम के नाम पर नहीं मांगते वोट- अभय

वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि सीएम कभी अपने काम के नाम पर वोट नहीं मांगते क्योंकि उन्होंने प्रदेश और हलके में कोई काम ही नहीं करवाया.

Intro:जजपा कांग्रेस के हाथों में खेल रही है। निचले खाते अपने उमीदवार को छोड़कर कांग्रेस के लिए मांग रही है वोट - अभय चौटालाBody:आज कैथल में इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला ने पत्रकार वार्ता की और उसमें सभी राजनीतिक दलों पर निशाना साधा । इनेलो से अलग हुई और जज्पा पार्टी बनाने पर उसने कहा कि जज्पा पार्टी कांग्रेस के हाथों में खेल रही है और यह अपने उम्मीदवार के लिए वोट ना मांग कर कांग्रेस के लिए वोट मांगते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कल हरियाणा में दो रैलियां की । वह उन दो जगह पर ही रैली की जहां पर उनको लगता है कि उनके उम्मीदवार कमजोर है और जीत नहीं सकते। जिन दोनों सीटों पर नरेंद्र मोदी ने रैली की उन दोनों सीटों पर इनेलो मजबूत है और यहां से जीत हासिल करेगी। कुछ लोग बोलते हैं कि इनेलो पार्टी का अस्तित्व खत्म हो गया है मैं यह कहता हूं कि अगर इनेलो पार्टी का अस्तित्व खत्म हो गया है तो विरोधी दल उसको अपनी जुबान पर क्यों लेकर आते हैं पार्टी के अंदर कुछ खास है और नंबर वन है तभी विरोधी उसको अपनी जुबान पर लेकर आते हैं। नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के लिए कुछ नहीं किया अगर कहीं दो युवक मर जाते हैं तो सवेदना सोशल मीडिया के तहत जाहिर करते हैं लेकिन उनके कार्यकाल में हरियाणा में इतने बड़े-बड़े कांड हुए। जिसमें जाट आंदोलन में 32 आदमी मारे गए। रामपाल के डेरे में कई आदमी मारे गए। राम रहीम की सुनवाई वाले दिन पंचकूला में जो लोग मारे गए किसी के प्रति उन्होंने सवेदना नहीं जताई। तो जाहिर होता है कि हरियाणा उनके लिए कुछ नहीं है।
कल रैली में उन्होंने हरियाणा के लिए लच्छेदार भाषण जरूर दिए लेकिन धरातल पर कुछ भी काम नहीं किया।
आज के समय में हर पार्टी का कोई भी उम्मीदवार या नेता हो उसका हरियाणा में विरोध हो रहा है केवल इनेलो ही एक ऐसी पार्टी है जिसका किसी भी नेता का कहीं भी विरोध नहीं हुआ। आप देख सकते हो कि कहीं से ऐसी कोई खबर नहीं आई। क्योंकि इनेलो ने हरियाणा के लिए बहुत काम किए हैं इसलिए उनका कहीं भी विरोध नहीं हुआ।
भाजपा के सांसद बने राजकुमार सैनी हमेशा जाटों पर बोलते आए हैं जाटों को गालियां देते हैं यह सब तुच्छ राजनीति है उनकी सरकार में बने सांसद राजकुमार सैनी हरियाणा को बांटने का काम किया है हरियाणा का भाईचारा खराब किया है लेकिन उन्होंने कभी उसको कुछ नहीं कहा और अब यह कह रहे हैं कि जहां भी बीजेपी का विरोध हो रहा है जाट समाज कर रहा है अगर जाट समाज विरोध कर रहा है तो सही विरोध कर रहा है क्योंकि इन्होंने जाटों का भाईचारा और हरियाणा का भाईचारा खराब किया है। साथ ही उन्होंने अनिल विज पर बोलते कहा कि इनकी सरकार के मौजूदा मंत्री सिख समाज के लोगों को सरेआम गाली देते हैं यह कहां का राजनीतिज्ञ है यह तो सरेआम गुंडागर्दी है।
Conclusion:प्रदेश के मुख्यमंत्री कभी अपने काम के नाम पर वोट नहीं मांगते। कि उन्होंने अपने हल्के या प्रदेश में क्या काम किया है। कुछ मुख्य विशेष योजनाएं हैं जो लागू की है उससे अलग अगर देखा जाए तो मनोहर लाल खट्टर ने अपने आधार पर हरियाणा में व अपने विधानसभा क्षेत्र में कोई काम नहीं किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.