ETV Bharat / state

पढ़े लिखे युवाओं को पकौड़े की रेहड़ी लगानी चाहिए ? - अभय - अभय चौटाला

इनेलो नेता अभय चौटाला ने बुधवार को कैथल जिले के दर्जनभर से अधिक गांवों का दौरा किया. इस दौरान अभय चौटाला ने बेटे अर्जुन चौटाला के लिए चुनाव प्रचार किया.

इनेलो नेता अभय चौटाला
author img

By

Published : May 2, 2019, 11:13 AM IST

Updated : May 2, 2019, 11:25 AM IST

कैथल: इनेलो नेता अभय चौटाला ने बुधवार को कलायत और पूंडरी हलके के गांव देवबन, जाखौली, कसान, तारागढ़, सौंगरी, गुलियाना, चहल पट्टी, किच्छाना, कोटड़ा, सेरधा, माजरा, सौंगल, भाणा, पाई, करोड़ा, बाकल, रमाना, हजवाना और बरसाना गांवों का दौरा कर बेटे अर्जुन के लिए वोट मांगे. इस दौरान अभय ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

बीजेपी पर बरसे अभय चौटाला
अभय चौटाला ने बीजेपी पर युवाओं को अपमानित करने का आरोप लगाया. अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी ने पढ़े लिए युवाओं के लिए पकौड़े की रेहड़ी लगाने की बात कही है. बीजेपी वाले अब ये भी नहीं कह सकते हैं कि उन्होंने युवाओं को 2 करोड़ रोजगार दिया है.

इनेलो नेता अभय चौटाला.

इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि 15 लाख रुपए प्रति व्यक्ति को देने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, एस.वाई.एल. का पानी लाने जैसे खोखले वादे करके बीजेपी ने सत्ता हथियाई थी. जो अब सामने आ चुकी हैं. युवा नौकरी के लिए, व्यापारी काम के लिए, किसान अच्छी कीमत के लिए, बुजुर्ग स्वास्थ्य के लिए, महिला सम्मान के लिए भटक रही हैं.

अभय चौटाला ने कहा कि एक भी काम ऐसा बीजेपी के जुमलेबाज नेताओं ने नहीं किया, जिससे जमीनी स्तर पर लोगों को लाभ पहुंचा हो. अखबार, टीवी और सोशल मीडिया पर प्रचार करके जनता को गुमराह कर रहे हैं. राष्ट्रवाद के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

कैथल: इनेलो नेता अभय चौटाला ने बुधवार को कलायत और पूंडरी हलके के गांव देवबन, जाखौली, कसान, तारागढ़, सौंगरी, गुलियाना, चहल पट्टी, किच्छाना, कोटड़ा, सेरधा, माजरा, सौंगल, भाणा, पाई, करोड़ा, बाकल, रमाना, हजवाना और बरसाना गांवों का दौरा कर बेटे अर्जुन के लिए वोट मांगे. इस दौरान अभय ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

बीजेपी पर बरसे अभय चौटाला
अभय चौटाला ने बीजेपी पर युवाओं को अपमानित करने का आरोप लगाया. अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी ने पढ़े लिए युवाओं के लिए पकौड़े की रेहड़ी लगाने की बात कही है. बीजेपी वाले अब ये भी नहीं कह सकते हैं कि उन्होंने युवाओं को 2 करोड़ रोजगार दिया है.

इनेलो नेता अभय चौटाला.

इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि 15 लाख रुपए प्रति व्यक्ति को देने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, एस.वाई.एल. का पानी लाने जैसे खोखले वादे करके बीजेपी ने सत्ता हथियाई थी. जो अब सामने आ चुकी हैं. युवा नौकरी के लिए, व्यापारी काम के लिए, किसान अच्छी कीमत के लिए, बुजुर्ग स्वास्थ्य के लिए, महिला सम्मान के लिए भटक रही हैं.

अभय चौटाला ने कहा कि एक भी काम ऐसा बीजेपी के जुमलेबाज नेताओं ने नहीं किया, जिससे जमीनी स्तर पर लोगों को लाभ पहुंचा हो. अखबार, टीवी और सोशल मीडिया पर प्रचार करके जनता को गुमराह कर रहे हैं. राष्ट्रवाद के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

स्क्रिप्ट - 
कौरवों से अर्जुन को बचाना है तो वोट से करें मजबूत-अभय चौटाला
बेटे के लिए किया विपक्ष के नेता ने चुनाव प्रचार
कई गांवों का किया दौरा.
 
एंकर - कैथल में इनेलो के चौटाला परिवार से बड़े स्टार प्रचारक विपक्ष के नेता अभय चौटाला ने बुधवार को कलायत व पूंडरी हलके के गांव देवबन, जाखौली, कसान, तारागढ़, सौंगरी, गुलियाना, चहल पट्टी, किच्छाना, कोटड़ा, सेरधा, माजरा, सौंगल, भाणा, पाई, करोड़ा, बाकल, रमाना, हजवाना व बरसाना गांवों का दौरा करके अपने बेटे के लिए वोट मांगें। कुरुक्षेत्र से इनेलो की टिकट को ओमप्रकाश चौटाला के आशीर्वाद के रुप में मानते हुए अर्जुन चौटाला के पक्ष में अभय चौटाला ने जनसभाओं में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूरा प्रदेश इनेलो का परिवार है। कई बार परिवार में कुछ परेशानियां हो जाती हैं। लेकिन इससे विचलित होने की जरुरत नहीं हैं। आप सभी हमारा परिवार हैं और यह परिवार एकजुट होकर हरियाणा में दोबारा से इनेलो का परचम लहराएगा। लोकसभा में दस की दस सीटें जीतने के बाद विधानसभा में भी इनेलो की सरकार बनेगी। फिर आपको ही अपने काम खुद करने होंगे। कोई अधिकारी या प्रशासनिक मशीनरी आपके काम में रोड़ा नहीं बन पाएगी। अर्जुन को आपकी लड़ाई लडऩे के लिए भेजा है। उसे कौरवों रुपी विरोधियों से बचाना है तो आपको वोट देकर उसे विजयी बनाना होगा। कौरव अपने आप मारे जाएंगे। उन्होंने भावुक अपील करते हुए कहा कि अर्जुन आपका बेटा है। उसके परदादा, दादा या फिर मैंने खुद आपकी सेवा में कभी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। इसीलिए आप भी अर्जुन को आशीर्वाद दें। अभय चौटाला ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि 15 लाख रुपए प्रति व्यक्ति को देने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, एस.वाई.एल. का पानी लाने जैसे खोखले वायदे करके जनता से सत्ता हथियाई थी। जो अब सब के सामने आ चुकी है। युवा नौकरी के लिए, व्यापारी काम के लिए, किसान अच्छी कीमत के लिए, बुजुर्ग स्वास्थ्य के लिए, महिला सम्मान के लिए भटक रही है। एक भी काम ऐसा बता दो कि भाजपा के जुमलेबाज नेताओं ने जमीनी स्तर पर लोगों को लाभ पहुंचाया हो। अखबार, टीवी व सोशल मीडिया पर महज प्रचार करके वे जनता को गुमराह कर रहे हैं। छदम राष्ट्रवाद, गाय, गीता के नाम पर लोगों को सब्जबाग दिखाकर ये जनता को गुमराह कर रहे हैं। जिससे लोगों को लगता है कि वे हमारी बात कर रहे हैं, लेकिन लोगों को मूर्ख बनाकर मोदी अपने चंद उद्योगपति दोस्तों के घर भरने का काम कर रहा है। आप सबकी खून पसीने की कमाई को लूट कर अमीरों को दे रहा है। जब तक मोदी को नहीं हटाएंगे, तब तक किसी का भला नहीं हो सकता। चंद मुठी भर लोग इस राज का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो हमेशा से ही किसान, कमेरे वर्ग की लड़ाई लड़ी है। आरक्षण जैसा खेल खेलकर भाजपा ने समाज को तोडऩे का काम किया। इनेलो ने उसमें भाईचारा बनाने का काम किया। आज भी इनेलो जाट आरक्षण के पक्ष में है। उन्होंने लोगों को अपील करते हुए कहा कि वे चुनाव में इनेलो को चश्में के सामने का बटन दबाकर विजयी बनाएं। इनैलो ही उनके सपनों का राज लाएगी। किसानों को उनकी फसल की उचित कीमत दिलवाई जाएगी। युवाओं को रोजगार, किसानों को उनकी फसल की उचित कीमत, महिलाओं को सम्मान व सुरक्षा, बुजुर्गों को 3000 रुपए पैंशन, किसानों के कर्ज माफ, ट्यूबवैल कनेकशन पर बिजली बिल माफ करने जैसे जनहित के फैसले लिए जाएंगे।




Last Updated : May 2, 2019, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.