कैथल: इनेलो नेता अभय चौटाला ने बुधवार को कलायत और पूंडरी हलके के गांव देवबन, जाखौली, कसान, तारागढ़, सौंगरी, गुलियाना, चहल पट्टी, किच्छाना, कोटड़ा, सेरधा, माजरा, सौंगल, भाणा, पाई, करोड़ा, बाकल, रमाना, हजवाना और बरसाना गांवों का दौरा कर बेटे अर्जुन के लिए वोट मांगे. इस दौरान अभय ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
बीजेपी पर बरसे अभय चौटाला
अभय चौटाला ने बीजेपी पर युवाओं को अपमानित करने का आरोप लगाया. अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी ने पढ़े लिए युवाओं के लिए पकौड़े की रेहड़ी लगाने की बात कही है. बीजेपी वाले अब ये भी नहीं कह सकते हैं कि उन्होंने युवाओं को 2 करोड़ रोजगार दिया है.
इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि 15 लाख रुपए प्रति व्यक्ति को देने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, एस.वाई.एल. का पानी लाने जैसे खोखले वादे करके बीजेपी ने सत्ता हथियाई थी. जो अब सामने आ चुकी हैं. युवा नौकरी के लिए, व्यापारी काम के लिए, किसान अच्छी कीमत के लिए, बुजुर्ग स्वास्थ्य के लिए, महिला सम्मान के लिए भटक रही हैं.
अभय चौटाला ने कहा कि एक भी काम ऐसा बीजेपी के जुमलेबाज नेताओं ने नहीं किया, जिससे जमीनी स्तर पर लोगों को लाभ पहुंचा हो. अखबार, टीवी और सोशल मीडिया पर प्रचार करके जनता को गुमराह कर रहे हैं. राष्ट्रवाद के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.