कैथल: आम आदमी पार्टी के राज्ससभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता कैथल पहुंचे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कोरोना के खिलाफ काफी अच्छा काम किया है. जिसका परिणाम ये रहा कि काफी हद तक कोरोना को काबू कर लिया है, लेकिन अगर बात करें हरियाणा सरकार की तो हरियाणा में कोरोना की हालत पहले से काफी ज्यादा खराब हो चुकी है.
'हरियाणा में खोले जाएंगे 14 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन जांच केंद्र'
उन्होंने कहा कि हरियाणा में कोरोना से लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी हर गांव हर वार्ड में जाकर ऑक्सीजन जांच केंद्र खोलेगी और घर-घर जाकर हमारे कार्यकर्ता लोगों की ऑक्सीजन की जांच करेंगे. अगर किसी का ऑक्सीजन लेवल 95 से ऊपर है तो ठीक है, वहीं अगर 90 से नीचे है को उसको अस्पताल में एडमिट करवाकर इलाज करवाएंगे. उन्होंने बताया कि हरियाणा में 14 हजार ऑक्सीजन जांच केंद्र खोले जाएंगे.
'हरियाणा के लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया है'
उन्होंने कहा कि हरियाणा में क्राइम का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. रोजाना मर्डर जैसे मामले सामने आ रहे हैं. ये खट्टर सरकार खटारा हो चुकी है. जो सरकार खुद ही कोरोना पॉजिटिव हो गई हो वो अपने प्रदेशवासियों को कैसे ख्याल रखेगी. सरकार ने हरियाणा वासियों को मरने के लिए छोड़ दिया है और खुद बड़े-बड़े अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवा रहे हैं.
'दिल्ली दूसरे राज्यों के लिए रोल मॉडल है'
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में काफी अच्छा काम किया है और मौजूदा समय में दिल्ली दूसरे राज्यों के लिए एक रोल मॉडल बन गया है. हमारे अस्पतालों में हरियाणा से ज्यादा काफी अच्छी व्यवस्था है और अगर शिक्षा की बात करें तो दिल्ली में हमने शिक्षा का स्तर भी काफी सुधारा है. हमारे सरकारी स्कूलों के अध्यापक विदेशों से ट्रेनिंग लेकर आए हैं.
ये भी पढ़ें- फतेहाबादः कोरोना वॉरियर्स के साथ बदसलूकी, बोला मार दूंगा लेकिन कोरोना जांच नहीं करवाऊंगा