ETV Bharat / state

85 साल के बुजुर्ग ने कोरोना रिलीफ फंड में दिए एक लाख 11 हजार रुपये - कैथल लॉकडाउन अपडेट

कैथल में 85 साल के सेवानिवृत्त प्रोफेसर एसएन मंगला ने कोरोना रिलीफ फण्ड में 1 लाख 11 हजार रुपये की राशि दान दी है. उन्होंने कहा कि ये संकट की घड़ी है, जिसमें सभी देशवासियों को एक साथ खड़े होकर सामना करना है.

85 year old man donated one lakh 11 thousand rupees to corona relief fund in kaithal
85 year old man donated one lakh 11 thousand rupees to corona relief fund in kaithal
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 11:14 PM IST

कैथल: कोरोना वायरस को हराने में सभी लोग सहयोग कर रहे हैं. वहीं कैथल चंदाना गेट में रहने वाले 85 साल के एसएन मंगला ने कोरोना रिलीफ फण्ड में 1 लाख 11 हजार रुपये दान दिए हैं. एसएन मंगला सेवानिवृत्त प्रोफेसर हैं.

दान करने वाले ये बुजुर्ग आरकेएसडी कॉलेज में पढ़ाते थे और जब कॉलेज ने प्रोफेसर के नाम का चेक ओवरऑल इंचार्ज आईजी हरदीप सिंह को दिया और बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. तब आईजी हरदीप सिंह खुद उनका आभार व्यक्त करने के लिए उनके घर पर पहुंचे.

प्रोफेसर ने कहा कि ये संकट की घड़ी है, जिसमें सभी देशवासियों को एक साथ खड़े होकर इसका सामना करना है. अगर सभी लोग अपना थोड़ा सा सहयोग देश के लिए करेंगे, तो हम इस महामारी को हराने में सफल हो पाएंगे. पीएम मोदी की अपील पर मैंने भी सोचा कि मैं भी थोड़ा सा योगदान इस संकट की घड़ी में करूं. मैंने एक भारतवासी होने के नाते ये योगदान दिया है.

ये भी जानें-LOCKDOWN के बीच पुलिस ने 320 पेटी अवैध शराब की बरामद, तस्कर गिरफ्तार

आईजी हरदीप सिंह दून ने कहा कि जब मुझे इनके बारे में पता चला तो मैं उनके घर आभार प्रकट करने गया. शिक्षक की भूमिका सदैव अतुल्य रही है. सेवानिवृत्त होने के बाद भी प्रोफेसर एसएन मंगला ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया है और ये सहयोग राशि दी है.

कैथल: कोरोना वायरस को हराने में सभी लोग सहयोग कर रहे हैं. वहीं कैथल चंदाना गेट में रहने वाले 85 साल के एसएन मंगला ने कोरोना रिलीफ फण्ड में 1 लाख 11 हजार रुपये दान दिए हैं. एसएन मंगला सेवानिवृत्त प्रोफेसर हैं.

दान करने वाले ये बुजुर्ग आरकेएसडी कॉलेज में पढ़ाते थे और जब कॉलेज ने प्रोफेसर के नाम का चेक ओवरऑल इंचार्ज आईजी हरदीप सिंह को दिया और बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. तब आईजी हरदीप सिंह खुद उनका आभार व्यक्त करने के लिए उनके घर पर पहुंचे.

प्रोफेसर ने कहा कि ये संकट की घड़ी है, जिसमें सभी देशवासियों को एक साथ खड़े होकर इसका सामना करना है. अगर सभी लोग अपना थोड़ा सा सहयोग देश के लिए करेंगे, तो हम इस महामारी को हराने में सफल हो पाएंगे. पीएम मोदी की अपील पर मैंने भी सोचा कि मैं भी थोड़ा सा योगदान इस संकट की घड़ी में करूं. मैंने एक भारतवासी होने के नाते ये योगदान दिया है.

ये भी जानें-LOCKDOWN के बीच पुलिस ने 320 पेटी अवैध शराब की बरामद, तस्कर गिरफ्तार

आईजी हरदीप सिंह दून ने कहा कि जब मुझे इनके बारे में पता चला तो मैं उनके घर आभार प्रकट करने गया. शिक्षक की भूमिका सदैव अतुल्य रही है. सेवानिवृत्त होने के बाद भी प्रोफेसर एसएन मंगला ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया है और ये सहयोग राशि दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.