कैथल: पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को पकड़ा है. ये गिरोह मार्केट में 15 लाख से ज्यादा के नकली नोट चला चुके हैं. पुलिस ने इनके पास से साढ़े 5 लाख के नकली नोट बरामद किए हैं.
6 महीने पहले की थी शुरूआत
पुलिस के मुताबिक 6 महीने पहले सिर्फ दो लोगों ने नकली नोट छापने शुरू किए थे. धीरे-धीरे इनका कारोबार बढ़ता गया. पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
ऐसे पकड़े गए
पुलिस ने नाके पर कुछ संदिग्ध युवक को रोका. जब उनकी तलाशी ली गई तो उसके पास से साढ़े 5 लाख नकली रुपये बारामद हुए. सभी नोट 500-500 के थे. आरोपियों के पास से प्रिंटर भी बरामद हुआ है जो पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
इसके अलावा पुलिस को चोरी की एक मोटरसाइकिल इनके पास से बरामद हुई है. जिस मशीन से नकली नोट छापते थे वो अभी नहीं मिली है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि इन्होंने लगभग 15 लाख नकली रुपये मार्केट में चलाए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. पुलिस रिमांड में ये और भी खुलासे कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- जब बुजुर्ग से बोले दुष्यंत, 'आज्या ताई मेरी गाढ़ी में बैठ, तन्नै मैं घुमाऊंगा चंडीगढ़'