कैथल: जिले में एक बुलेट बाइक सवार को ट्रैफिक नियम तोड़ना भारी पड़ गया. शुक्रवार को कैथल ट्रैफिक पुलिस ने एक बुलेट बाइक का 46000 रुपये का चालान किया. दरअसल गुरुवार दोपहर पिहोवा चौक के नजदीक ट्रैफिक चेकिंग चल रही थी. इसी दौरान एक बुलेट सवार वहां से गुजरा तो बुलेट बाइक सवार राम मेहर को चेकिंग के लिए रोका गया.
तब उसने पुलिस कर्मचारी के ऊपर जानबूझकर बुलेट चढ़ा दी और फिर उसके साथ बदतमीजी करने लगा. जब पुलिस ने राम मेहर से बुलेट के कागजात मांगे तो उसने कोई भी कागजात नहीं दिए और ना ही बुलेट की नंबर प्लेट सही थी और बहस भी करने लगा. इसकी वीडियो भी वायरल हो रही है. जिस पर पुलिस ने उसका 46000 रुपये का चालान कर दिया.
एएसआई सुरेश कुमार ने कहा कि हम पिहोवा चौक पर ट्रैफिक के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ चालान कर रहे थे. जिस दौरान राम मेहर नामक व्यक्ति अपनी बुलेट बाइक पर आया और जब पुलिस ने उसको रोकना चाहा तब उसने पुलिस वाले के ऊपर ही बुलेट चढ़ा दी और मिसबिहेव करने लगा. जब उनसे कागज मांगे गए तो उन्होंने कोई भी कागज नहीं दिए तो पुलिस ने उसकी बुलेट को इंपाउंड करके 46000 का चालान कर दिया.
ये भी पढ़ें- एक क्लिक में पढ़ें हरियाणा बजट 2020 की हर बड़ी घोषणाएं