कैथल: कोरोना का कहर लगातार जारी है और रोजाना कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सरकार और प्रशासन हर प्रयास कर रही है, लेकिन फिर भी कोरोना वायरस के आगे हर तरह के प्रयास विफल दिखाई देते हैं. कैथल में 2 दिन में करोना वायरस के 35 नए मामले सामने आए हैं.
कैथल सिविल सर्जन डॉक्टर जय भगवान ने बताया कि कैथल में कोरोना वायरस के केस 388 हो चुके हैं, जबकि 117 केस एक्टिव केस है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के आज 14 मामले सामने आए हैं और बीते हुए कल में 21 मामले सामने आए थे. बढ़ते संक्रमण को लेकर डॉक्टर जय भगवान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक नई पहल शुरू की है. जिसमें वो पूरे जिले को 16 चरणों में बाटेंगे. उसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम गठित कर दी गई है.
इन 16 चरणों में हर एक गांव से गांव के चारों तरफ से एक जगह से 11 परिवार के सैंपल लिए जाएंगे. जिसमें कुल मिलाकर एक गांव से 44 सैंपल जांच के लिए जाएंगे ताकि से यह पता लग सके कि इस वायरस का कहर किस स्तर पर फैला है. वहां से सैंपल लेकर कैथल के सरकारी हॉस्पिटल में आकर उनकी जांच की जाएगी. इसे स्वास्थ्य विभाग को यह आसानी रहेगी की है कितने लोगों में फैला हुआ है. उस को काबू करने में सहायता मिलेगी.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति
साथ ही मंगलवार को अन्य दिनों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी कम रही. मंगलवार को प्रदेश में 590 मरीज रिकवर हुए. इन मरीजों के रिकवर होने से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 36 हजार 82 हो गई है. ठीक होने वाले मरीजों में 83 पानीपत, 73 फरीदाबाद, 70 अंबाला और 66 गुरुग्राम में ठीक हुए. प्रदेश में रिकवरी दर लुढककर 83.47 हो गई.
अब तक 500 मरीजों की मौत
कोरोना से प्रदेश में अब तक 500 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से मंगलवार को 11 मरीजों की मौत हुई. मंगलवार को मरने वालों में 4 पानीपत, 2 फरीदाबाद, 1 गुरुग्राम, 1 सोनीपत, 1 अंबाला, 1 पंचकूला और 1 कुरुक्षेत्र से है. अब तक मरने वाले मरीजों में 357 पुरुष और 143 महिलाएं शामिल हैं. वहीं करीब 135 मरीजों की हाल नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 113 ऑक्सीजन सपोर्ट और 22 वेंटिलेटर पर हैं.