ETV Bharat / state

समाजसेवी युवाओं का सरहानीय कदम, वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के संग मनाई होली

भारतीय संस्कृती में बुजुर्गों को एक अहम जगह दी जाती है. हमारे समाज में बड़े बुजुर्गों ने हमेशा अपने छोटों को सही दिशा और राह पर चलना सिखाया है, लेकिन इस नए दौर में उन्हें समय देना भी एक बड़ी चुनौती सा लगता है. फिर भी हमारे समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बड़े बुजुर्गों को हर खुशी के मौके पर याद रखते हैं.

author img

By

Published : Mar 20, 2019, 9:16 PM IST

अमर ज्योती वृद्ध आश्रम, जुलाना

जींद: देश में जहां एक तरफ सभी लोग होली के पर्व पर खुशियां मनाने में व्यस्थ है, तो वहीं दुसरी ओर समाज सेवी युवाओं ने अपना होली का त्यौहार आश्रम में जाकर बुजुर्गों के संग मनाया है. जुलाना के समाजसेवी युवाओं ने इस बार होली के त्योहार को वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों के संग मिठाई खिलाकर और उन्हें गुलाल लगाकर मनाया.

अमित शर्मा , समाजसेवी

वहीं समाजसेवी अमित शर्मा ने बताया कि अपनी खुशी तो देश हर व्यक्ति मनाता है, लेकिन असली खुशी तो वह है जो दूसरों के साथ मिल बैठकर मनाई जाए. इसी को लेकर उन्होंने वृद्ध आश्रम में जाकर बुजुर्गों को गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर खुशी मनाने का काम किया.

जींद: देश में जहां एक तरफ सभी लोग होली के पर्व पर खुशियां मनाने में व्यस्थ है, तो वहीं दुसरी ओर समाज सेवी युवाओं ने अपना होली का त्यौहार आश्रम में जाकर बुजुर्गों के संग मनाया है. जुलाना के समाजसेवी युवाओं ने इस बार होली के त्योहार को वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों के संग मिठाई खिलाकर और उन्हें गुलाल लगाकर मनाया.

अमित शर्मा , समाजसेवी

वहीं समाजसेवी अमित शर्मा ने बताया कि अपनी खुशी तो देश हर व्यक्ति मनाता है, लेकिन असली खुशी तो वह है जो दूसरों के साथ मिल बैठकर मनाई जाए. इसी को लेकर उन्होंने वृद्ध आश्रम में जाकर बुजुर्गों को गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर खुशी मनाने का काम किया.



 समाजसेवी युवाओं  ने  वृद्ध आश्रम में जाकर   बुजुर्गों संग मनाई  अनोखी  होली
 
बुजुर्गों में बांटी मिठाइयां और लगाया गुलाल

एंकर 

 जहां एक तरफ देश के युवा होली के इस उपलक्ष में मशगूल है वहीं दूसरी तरफ समाज सेवी युवाओं ने  अपना होली का त्यौहार  आश्रम में जाकर बुजुर्गों के संग मिठाई खिलाकर और उन्हें गुलाल लगाकर मनाने का काम किया गया  , जींद के  जुलाना में समाजसेवी युवाओं का यह कदम  देखकर बुजुर्गों के मुख पर हंसी आई तो वहीं  खुशी के आंसू छलकने लगे बुजुर्गों का मानना था कि आज तक किसी भी त्योहार पर उनके परिवार के लोगों ने भी इतना प्यार प्रेम नहीं दिया जितना कि एक समाजसेवी व्यक्ति ने उनको मिठाई खिला कर दिया इसके अलावा बुजुर्गों ने भी एक दूसरे को रंग लगाकर खुशी मनाने का काम किया और युवाओं को जीवन में सफल होने का आशीर्वाद दिया


 वहीं समाजसेवी अमित शर्मा ने बताया कि अपनी खुशी तो देश हर कोई व्यक्ति बनाता है लेकिन असली खुशी तो वह है जो दूसरों के 
साथ मिल बैठकर मनाई जाए इसी क को लेकर उनके द्वारा वृद्ध आश्रम में जाकर बुजुर्गों को गुलाल लगाकर वह मिठाई खिलाकर खुशी मनाने का काम किया गया

बाईट   अमित शर्मा , समाजसेवी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.