ETV Bharat / state

3 साल बाद भी पंचायती काम की मजदूरी नहीं मिली तो मजदूरों ने दिया धरना

जींद में मजदूरों को पिछले तीन साल से रुकी हुई मजदूरी अभी तक नहीं मिली है. इसी मांग को लेकर आज इन मजदूरों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

labour on protest
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 9:21 PM IST

जींद: पंचायती काम की मजदूरी न मिलने पर मजदूरों ने आज विरोध प्रदर्शन किया. ये मजदूर 2016 में पंचायती काम में किये गए मजदूरी का पैसा मांग रहे हैं. प्रशासन के खिलाफ अपना रोष जताने के लिए मजदूरों ने डीसी कार्यालय के गेट पर धरना भी दिया और उनकी मजदूरी दिलाने की मांग की.

क्लिक कर देखें वीडियो

मौके पर पहुंचे डीआरओ संजय बिश्नोई ने मजदूरी दिलाने का आश्वासन देकर मजदूरों को उठाया और कहा कि अभी डीसी बाहर हैं. आने के बाद उनके साथ आपकी मीटिंग करा दी जाएगी. आपको बता दें कि इन मजदूरों ने साल मई 2016 से लेकर जून 2016 तक 28 मजदूरों ने काम किया था.

उस समय एक मजदूर की मजदूरी लगभग 10 हजार थी जिसे अभी तक इन को मजदूरों को भुगतान नहीं किया गया है. लेबर विभाग में भी उनकी सुनवाई नहीं हो पाई है. उनकी मांग है कि मामले में उचित कार्रवाई करते हुए मजदूरी दिलवाई जाए और चेतावनी दी है कि अगर उन्हें मजदूरी नहीं मिली तो वे अपने बच्चों सहित लघु सचिवालय में धरना देने पर मजबूर होंगे.

जींद: पंचायती काम की मजदूरी न मिलने पर मजदूरों ने आज विरोध प्रदर्शन किया. ये मजदूर 2016 में पंचायती काम में किये गए मजदूरी का पैसा मांग रहे हैं. प्रशासन के खिलाफ अपना रोष जताने के लिए मजदूरों ने डीसी कार्यालय के गेट पर धरना भी दिया और उनकी मजदूरी दिलाने की मांग की.

क्लिक कर देखें वीडियो

मौके पर पहुंचे डीआरओ संजय बिश्नोई ने मजदूरी दिलाने का आश्वासन देकर मजदूरों को उठाया और कहा कि अभी डीसी बाहर हैं. आने के बाद उनके साथ आपकी मीटिंग करा दी जाएगी. आपको बता दें कि इन मजदूरों ने साल मई 2016 से लेकर जून 2016 तक 28 मजदूरों ने काम किया था.

उस समय एक मजदूर की मजदूरी लगभग 10 हजार थी जिसे अभी तक इन को मजदूरों को भुगतान नहीं किया गया है. लेबर विभाग में भी उनकी सुनवाई नहीं हो पाई है. उनकी मांग है कि मामले में उचित कार्रवाई करते हुए मजदूरी दिलवाई जाए और चेतावनी दी है कि अगर उन्हें मजदूरी नहीं मिली तो वे अपने बच्चों सहित लघु सचिवालय में धरना देने पर मजबूर होंगे.

Intro:2016 में किए गए पंचायती काम की मजदूरी न मिलने पर डाहौला गांव के मजदूर डीसी दरबार में रोष प्रदर्शन करने पहुंचे , प्रशासन के खिलाफ अपना रोष जताने के लिए मजदूरों ने डीसी कार्यालय के गेट पर धरना भी दिया तथा उनकी मजदूरी दिलाने की मांग की। मौके पर पहुंचे डीआरओ संजय बिश्नोई ने मजदूरी दिलाने का आश्वासन देकर मजदूरों को उठाया। उन्हाेंने कहा कि अभी डीसी बाहर हैं। आने के बाद उनके साथ आपकी मीटिंग करा दी जाएगी। 

Body:पीड़ित मजदूरों ने अपनी दुर्दशा बताते हुए कहा गांव डाहौला की पंचायत के मार्फत मई 2016 से जून 2016 तक, 28 मजदूरों ने काम किया था। यह कार्य देवी वाली सड़क पर तत्कालीन सरपंच ने करवाया था। उस समय एक मजदूर की मजदूरी लगभग 10 हजार की करीब बनती हैं। इस मजदूरी का आज तक भुगतान नहीं किया गया हैं। इस मामले में बीडीपीओ अलेवा सहित अन्य अधिकारियों को लिखित में शिकायत दे चुके हैं। बावजूद इसके आज तक उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं हो पाया है। लेबर विभाग में भी उनकी सुनवाई नहीं हो पाई है। इसलिए मामले में उचित कार्रवाई करते हुए मजदूरी दिलवाई जाए, अन्यथा वे अपने बच्चों सहित लघु सचिवालय में धरना देने पर मजबूर होंगे। 

बाइट - मजदुर , नेता

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.