ETV Bharat / state

जींद की नई अनाज मंडी में गेहूं की बंपर आवक, रखने के लिए कम पड़ रही है जगह - जींद नई अनाज मंडी जगह कमी

जींद के नई अनाज मंडी में गेहूं की आवक बढ़ने की वजह से मंडी में गेहूं रखने की जगह कम पड़ने लगी है. किसान नेताओं ने आढ़तियों पर किसानों का सहयोग नहीं करने की बात कही है.

wheat procurement started in Jinds new grain market
जींद नई अनाज मंडी गेहूं खरीद
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 1:25 PM IST

जींद: रोहतक रोड स्थित नई अनाज मंडी में गेहूं की आवक बढ़ने के साथ ही अब मंडी में किसानों को फसल डालने के लिए जगह कम पड़ने लगी है. जगह नहीं मिलने के चलते गेहूं की फसल मंडी की दुकानों के पीछे सर्विस रोड पर उठानी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें: गोहाना अनाज मंडी में पहुंची 2 लाख क्विंटल गेहूं, फिर भी इस वजह से रुकी है खरीद

गौरतलब है कि, नई अनाज मंडी में लगभग 200000 क्विंटल से अधिक गेहूं की आवक हो चुकी है. जबकि सरकारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार दोपहर बाद तक 933 किसान लगभग 124700 क्विंटल गेहूं का गेट पास कटवा कर नई अनाज मंडी में फसल डाल चुके हैं. शुक्रवार तक खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा केवल 17124 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई.

गेहूं की आवक बढ़ने से जींद के नई अनाज मंडी में कम पड़ रही है जगह

किसानों को मंडी में गेहूं डालने में आ रही समस्या-आढ़ती एसोसिएशन प्रधान

शनिवार एफसीआई ने लगभग 21000 क्विंटल गेहूं की खरीद की. अगर खरीद और गेहूं उठान के कार्य में तेजी नहीं आई. तो मंडी में जाम की स्थिति बन जाएगी. वहीं राजपुरा खरीद केंद्र में लेबर की समस्या के चलते गेहूं खरीद नहीं हुई. अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधानों ने बताया कि अनाज मंडी में किसानों के लिए गेहूं डालने की समस्या आने लगी है. इस पर तभी काबू पाया जा सकता है. जब ये सरकारी खरीद एजेंसी अपने द्वारा खरीदे गए गेहूं का उठान को तेजी से करें.

भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने लिया मंडी का जायजा

इस संबंध में किसान यूनियन के उपाध्यक्ष रामपाल कंडेला ने जींद अनाज मंडी का दौरा किया. रामफल ने बताया कि मंडी में काफी अव्यवस्थाएं हैं. आढ़ती किसानों को सहयोग नहीं कर रहे हैं. किसानों को टोकने नहीं मिल रहे. तकनीक के नाम पर किसानों गुमराह किया जा रहा है. जमाबंदी के आधार पर गेहूं की फसल खरीदने के लिए टोकन निकाले जाएं. उन्होंने कहा कि किसान को मंडी में आते ही टोकन मिलना चाहिए. किसानों की समस्याओं को लेकर मार्केट कमेटी सचिव से बात की और तुरंत उठान कराने की मांग की.

ये भी पढ़ें: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया सोनीपत अनाज मंडियों का दौरा, बोले- सरकार किसानों को कर रही परेशान

मंडी में जगह की कमी से निजात दिलाने के लिए प्रयास जारी- मार्केट सचिव

वहीं मार्केट कमेटी के सचिव संजीव कुमार ने बताया कि मंडी में अचानक गेहूं की आवक बढ़ने के साथ ही किसानों को जगह की कमी होने लगी है. उन्होंने अभी से अपने स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं. ताकि किसानों को दिक्कत ना हो. मार्केट कमेटी सचिव ने बताया कि जल्द ही समस्या पर काबू पा लिया जाएगा.

जींद: रोहतक रोड स्थित नई अनाज मंडी में गेहूं की आवक बढ़ने के साथ ही अब मंडी में किसानों को फसल डालने के लिए जगह कम पड़ने लगी है. जगह नहीं मिलने के चलते गेहूं की फसल मंडी की दुकानों के पीछे सर्विस रोड पर उठानी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें: गोहाना अनाज मंडी में पहुंची 2 लाख क्विंटल गेहूं, फिर भी इस वजह से रुकी है खरीद

गौरतलब है कि, नई अनाज मंडी में लगभग 200000 क्विंटल से अधिक गेहूं की आवक हो चुकी है. जबकि सरकारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार दोपहर बाद तक 933 किसान लगभग 124700 क्विंटल गेहूं का गेट पास कटवा कर नई अनाज मंडी में फसल डाल चुके हैं. शुक्रवार तक खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा केवल 17124 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई.

गेहूं की आवक बढ़ने से जींद के नई अनाज मंडी में कम पड़ रही है जगह

किसानों को मंडी में गेहूं डालने में आ रही समस्या-आढ़ती एसोसिएशन प्रधान

शनिवार एफसीआई ने लगभग 21000 क्विंटल गेहूं की खरीद की. अगर खरीद और गेहूं उठान के कार्य में तेजी नहीं आई. तो मंडी में जाम की स्थिति बन जाएगी. वहीं राजपुरा खरीद केंद्र में लेबर की समस्या के चलते गेहूं खरीद नहीं हुई. अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधानों ने बताया कि अनाज मंडी में किसानों के लिए गेहूं डालने की समस्या आने लगी है. इस पर तभी काबू पाया जा सकता है. जब ये सरकारी खरीद एजेंसी अपने द्वारा खरीदे गए गेहूं का उठान को तेजी से करें.

भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने लिया मंडी का जायजा

इस संबंध में किसान यूनियन के उपाध्यक्ष रामपाल कंडेला ने जींद अनाज मंडी का दौरा किया. रामफल ने बताया कि मंडी में काफी अव्यवस्थाएं हैं. आढ़ती किसानों को सहयोग नहीं कर रहे हैं. किसानों को टोकने नहीं मिल रहे. तकनीक के नाम पर किसानों गुमराह किया जा रहा है. जमाबंदी के आधार पर गेहूं की फसल खरीदने के लिए टोकन निकाले जाएं. उन्होंने कहा कि किसान को मंडी में आते ही टोकन मिलना चाहिए. किसानों की समस्याओं को लेकर मार्केट कमेटी सचिव से बात की और तुरंत उठान कराने की मांग की.

ये भी पढ़ें: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया सोनीपत अनाज मंडियों का दौरा, बोले- सरकार किसानों को कर रही परेशान

मंडी में जगह की कमी से निजात दिलाने के लिए प्रयास जारी- मार्केट सचिव

वहीं मार्केट कमेटी के सचिव संजीव कुमार ने बताया कि मंडी में अचानक गेहूं की आवक बढ़ने के साथ ही किसानों को जगह की कमी होने लगी है. उन्होंने अभी से अपने स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं. ताकि किसानों को दिक्कत ना हो. मार्केट कमेटी सचिव ने बताया कि जल्द ही समस्या पर काबू पा लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.