जींद: जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार धर्मेंद्र ढुल का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में धर्मेंद्र ढुल पुलिस के साथ गाली गलौज करते दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है चेकिंग के लिए गाड़ी रुकवाने को लेकर ये विवाद हुआ.
शराब पीने के आरोप पर भड़के ढुल
वीडियो मंगलवार रात का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक जब पुलिस ने नाके पर कांग्रेस उम्मीदवार धर्मेन्द्र ढुल की गाड़ी चेकिंग के लिए रुकवाई तो इस पर धर्मेंद्र ढुल आक्रोशित हो गए. वायरल हुए इस वीडियो में पुलिसकर्मी ने कांग्रेस उम्मीदवार पर शराब पीने के आरोप लगाया जिस पर वो भड़क गए और ये सारा हंगामा शुरू हुआ.
पुलिस के साथ की गाली गलौज
देर रात हुए इस हंगामे के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश देखने को मिला. पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुई इस झड़प में गाली गलौज के साथ जमकर हाथापाई भी हुई. कांग्रेस उम्मीदवार धर्मेंद्र ढुल ने इस दौरान पुलिस वाले का हाथ पकड़कर उसे गाड़ी में डालने की भी कोशिश की. फिलहाल दोनों पक्ष की तरफ से कोई भी शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है.
ये भी पढ़िए: विपक्ष के हीरो विधानसभा में जीरो! हुड्डा और सुरजेवाला ने 5 साल में नहीं पूछा एक भी सवाल
जुलाना से हैं कांग्रेस उम्मीदवार
बता दें कि जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार धर्मेंद्र ढुल अपने चचेरे भाई और बीजेपी के उम्मीदवार परमिंदर ढुल के सामने चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़िए: सोहना में बीजेपी उम्मीदवार ने किया आचार संहिता का उल्लघंन, सीएम की रैली से पहले लगवाए होर्डिंग