ETV Bharat / state

NH-71 पर पुलिस और ग्रामीणों में झड़प, पानी की समस्या को लेकर लोगों ने लगाया जाम

पानी की पाइप लाइन कॉलेज से जोड़ने को लेकर जुलाना में ग्रामीणों ने वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच उठा पटक भी हो गई.

author img

By

Published : Feb 13, 2019, 11:12 PM IST

आपस में भिड़े पुलिस और ग्रामीण

जींदः जुलाना के किनाना गांव के ग्रामीणों ने रोष प्रदर्शन करते हुए बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान ग्रामीणों ने नेशनल हाई-वे 71 पर करीब एक घंटे तक जाम भी लगा दिया.

सूचना मिलते ही जींद से पुलिस बल और अधिकारी मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने की कोशिश की. इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई और एक दूसरे पर पत्थरबाजी भी की गई. मामला गांव में पीने के पानी की पाइप लाईन से जुड़ा हुआ है.

ग्रामीणों का आरोप है की पहले ही गांव में पानी की सप्लाई 4 दिन में आती है जिससे गांव का ही गुजारा नहीं हो पाता. ऐसे में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के कॉलेज के लिए इसी लाइन को जोड़े जाने के फैसले से गांव वालों में भारी रोष है.

आपस में भिड़े पुलिस और ग्रामीण
undefined

ग्रामीणों ने साफ-साफ कहा कि गांव के हिस्से का पानी कॉलेज में नहीं जाने दिया जाएगा. जिसके चलते नाराज ग्रामीणों ने पानी के लिए बिछाई गई पाइप लाइन को भी उखाड़ दिया और जमकर विरोध किया.

मौके पर पहुंचे जींद के डीएसपी ने बताया कि ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर रोड जाम कर दिया था, जिसे उपायुक्त से मिलने का समय देकर खुलवा दिया गया है.

जींदः जुलाना के किनाना गांव के ग्रामीणों ने रोष प्रदर्शन करते हुए बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान ग्रामीणों ने नेशनल हाई-वे 71 पर करीब एक घंटे तक जाम भी लगा दिया.

सूचना मिलते ही जींद से पुलिस बल और अधिकारी मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने की कोशिश की. इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई और एक दूसरे पर पत्थरबाजी भी की गई. मामला गांव में पीने के पानी की पाइप लाईन से जुड़ा हुआ है.

ग्रामीणों का आरोप है की पहले ही गांव में पानी की सप्लाई 4 दिन में आती है जिससे गांव का ही गुजारा नहीं हो पाता. ऐसे में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के कॉलेज के लिए इसी लाइन को जोड़े जाने के फैसले से गांव वालों में भारी रोष है.

आपस में भिड़े पुलिस और ग्रामीण
undefined

ग्रामीणों ने साफ-साफ कहा कि गांव के हिस्से का पानी कॉलेज में नहीं जाने दिया जाएगा. जिसके चलते नाराज ग्रामीणों ने पानी के लिए बिछाई गई पाइप लाइन को भी उखाड़ दिया और जमकर विरोध किया.

मौके पर पहुंचे जींद के डीएसपी ने बताया कि ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर रोड जाम कर दिया था, जिसे उपायुक्त से मिलने का समय देकर खुलवा दिया गया है.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Wed 13 Feb, 2019, 18:25
Subject: Fwd: julana POLICE JHDAP
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Vijender kumar <journalistvijender@gmail.com>
Date: Wed 13 Feb, 2019, 18:10
Subject: julana POLICE JHDAP
To:



जुलाना न्यूज़

जुलाना ---रास्ट्रीयराज मार्ग71 पर ग्रामीणों ने लगाया जाम।
गांव किनाना की घटना ।
पुलिस ओर ग्रामीणों में हुई झड़प व पत्थर बाजी।

पानी की पाईप लाईन जोड़ने को लेकर ग्रामीणों ने किया कैप्टन अभिमन्यु का विरोध।

जुलाना---जुलाना के किनाना गांव में ग्रामीणों का रोष इस कदर बढ़ा की उन्होंने प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ओर बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की  ओर रास्ट्रीयराज मार्ग 71पर करीब 1घण्टेजाम लगा दिया जिसकी सूचना पाकर जींद से पुलिस बल और अधिकारी मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने की कोशिश की  ।

इस दौरान ग्रामीणों ओर पुलिस के बीच झड़प भी हुई और एक दूसरे पर पत्थर फेंके गए ।

सारा मामला गांव की पीने के पानी की पाइप लाईन में से मंत्री के कॉलेज में नई सीधी बड़ी पाइप लाइन लगाई गई ह ओर उसको गांव की लाइन से जोड़ा जा रहा ह ।ग्रामीणों का आरोप ह की पहले ही गांव में पानी की सप्लाई 4 दिन में आती ह ओर उससे गांव का ही गुजारा नही होता ऊपर से मंत्री अपनी सरकार की आड़ में कालेज के लिए इसी लाइन को जोड़ कर गांव से बाहर ले जा रहा ह जो कि गलत ह बल्कि मंत्री को चाहिये कि गांव में पीने के पानी का परबद करना चाहिए ।ग्रामीणों ने साफ कहा कि गांवबके हिस्से का पानी कालेज में नही जाने दिया जाएगा।ग्रामीणों ने पानी के लिए बिछाई गई पाईप लाईन को उखाड़ दिया और जमकर विरोध किया

नोट पहले भी कई बार प्रसाशन ने इस पाइप लाइन को जोड़ने की कोशिश की लेकिन विरोध के चलते नही जोड़ पा रहे ।आज फिर कोशिश की 


वीओ


गांव की महिलाओं ओर पुरषो का कहना ह की कुछ भी हो जाये हम अपने गांव का पानी मंत्री के कॉलेज में नही जाने दिया जाएगा ।और सरकार का दबाव बनाने की कोसिस की तो सारे ग्रामीण इस पाइप लाइन को डाले जाने के बाद भी इसे उखाड़ फेंकने का काम करंगे ।ओर धरना प्रदर्शन भी करेंगे लेकिन मन्त्री की जबर्दस्ती गांव में नही चलने देंगे


बाईट   ग्रामीण

वीओ 
मोके पर पहुंचे जींद के डी एस पी ने बताया जी ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर रोड जाम कर दिया था जिसे उपायुक्त से मिलने का समय देकर जाम खुलवा दिया ह ।

बाईट  डी एस पी जींद 






ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.