ETV Bharat / state

रणदीप सुरजेवाला के कार्यक्रम में बवाल: संबोधन के दौरान शख्स ने माइक के तार खींचे, गुटबाजी का लगाया आरोप, समर्थकों की पिटाई - रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस महासचिव

रविवार को राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ. सुरजेवाला के संबोधन के दौरान सज्जन नाम के शख्स ने माइक की तारें खींच ली और रणदीप सुरजेवाला पर गुटबाजी का आरोप लगाया.

uproar in surjewala program in jind
uproar in surjewala program in jind
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 3:58 PM IST

Updated : Jul 23, 2023, 6:21 PM IST

रणदीप सुरजेवाला के कार्यक्रम में बवाल: संबोधन के दौरान शख्स ने माइक के तार खींचे

जींद: कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला रविवार को जींद दौरे पर रहे. यहां उनके कार्यक्रम में उस वक्त हंगामा हो गया जब एक शख्स ने रणदीप सुरजेवाला के संबोधन के वक्त माइक की तारें खींच ली. माइक की तारें खींचने वाले शख्स ने रणदीप सुरजेवाला पर आरोप लगाया कि रणदीप सुरजेवाला गुटबाजी करके कांग्रेस को कमजोर कर रहे हैं. हंगामा होते ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट कर उसे कार्यक्रम स्थल से बाहर ले गए.

ये भी पढ़ें- Haryana Assembly Elections: क्या हरियाणा की सियासत में चमकेगा रणदीप सुरजेवाला का 'सूरज'?

इसके बाद सुरजेवाला के समर्थकों ने शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया. हंगामा करने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि वो पुराना कांग्रेसी है. शख्स ने अपना नाम सज्जन बताया जो जींद के ईगराह गांव का रहने वाला है. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है. वीडियो में सज्जन रणदीप सुरजेवाला के संबोधन के वक्त माइक के तार खींचता नजर आ रहा है. इसके बाद सुरजेवाला के समर्थक सज्जन को पीटते हुए कार्यक्रम स्थल से बाहर ले जाते हैं और पुलिस के हवाले कर देते हैं.

  • श्रीमान मनोहरलाल जी,

    सुन लीजिए, जींद के जाँबाज़ों की इस “हुंकार” को !

    JIND यानी…..
    J - जानदार,
    I - ईमानदार,
    N - नामदार,
    D - दमदार !

    क्या कहते थे, आप ? हरियाणा के लोग कंधे से ऊपर कमजोर हैं। थोड़ा इंतज़ार कीजिए अप्रैल तक । बाँगर का एक-एक व्यक्ति आपको बताएगा कि वो भावुक और… pic.twitter.com/2QJ94uuWwg

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सज्जन ने रणदीप सुरजेवाला पर आरोप लगाया कि वो गुटबाजी करके कांग्रेस को कमजोर कर रहे हैं. वहीं कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि व्यक्ति ने शराब पी हुई है, गर्मी ज्यादा होने के कारण शराब ज्यादा चढ़ गई. रणदीप सुरजेवाला से जब इस बारे में पूछा गया थो उन्होंने कहा कि उनके कार्यक्रम को खराब करने के लिए बीजेपी और जेजेपी के लोग ऐसे लोगों को भेज रहे हैं. फिलहाल पुलिस हंगामा करने वाले शख्स के अपने साथ थाने में ले गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की राजनीति की खास तस्वीर! रणदीप सुरजेवाला बने कुमारी सैलजा और किरण चौधरी के 'सारथी'

इससे पहले सुरजेवाला ने मंच से कहा कि हरियाणा सरकार ने जींद जिले की अनदेखी की है. हरियाणा सरकार ने जींद के साथ विश्वासघात किया है. इसलिए आज यहां के लोगों ने संकल्प लिया गया है कि इस अनदेखी को दूर करने के लिए जींद, कैथल और हिसार जिले में कांग्रेस का परचम लहराएंगे. वैसे रणदीप सुरजेवाला को हुड्डा का धुर विरोधी माना जाता है. दोनों का विरोध भले ही किसी एक मुद्दे पर हो, लेकिन मंच दोनों के अलग दिखाई देते हैं. ना तो हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के कार्यक्रम में सुरजेवाला शामिल होते हैं और ना ही सुरजेवाला के कार्यक्रम में भूपेंद्र हुड्डा शामिल होते हैं.

रणदीप सुरजेवाला के कार्यक्रम में बवाल: संबोधन के दौरान शख्स ने माइक के तार खींचे

जींद: कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला रविवार को जींद दौरे पर रहे. यहां उनके कार्यक्रम में उस वक्त हंगामा हो गया जब एक शख्स ने रणदीप सुरजेवाला के संबोधन के वक्त माइक की तारें खींच ली. माइक की तारें खींचने वाले शख्स ने रणदीप सुरजेवाला पर आरोप लगाया कि रणदीप सुरजेवाला गुटबाजी करके कांग्रेस को कमजोर कर रहे हैं. हंगामा होते ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट कर उसे कार्यक्रम स्थल से बाहर ले गए.

ये भी पढ़ें- Haryana Assembly Elections: क्या हरियाणा की सियासत में चमकेगा रणदीप सुरजेवाला का 'सूरज'?

इसके बाद सुरजेवाला के समर्थकों ने शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया. हंगामा करने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि वो पुराना कांग्रेसी है. शख्स ने अपना नाम सज्जन बताया जो जींद के ईगराह गांव का रहने वाला है. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है. वीडियो में सज्जन रणदीप सुरजेवाला के संबोधन के वक्त माइक के तार खींचता नजर आ रहा है. इसके बाद सुरजेवाला के समर्थक सज्जन को पीटते हुए कार्यक्रम स्थल से बाहर ले जाते हैं और पुलिस के हवाले कर देते हैं.

  • श्रीमान मनोहरलाल जी,

    सुन लीजिए, जींद के जाँबाज़ों की इस “हुंकार” को !

    JIND यानी…..
    J - जानदार,
    I - ईमानदार,
    N - नामदार,
    D - दमदार !

    क्या कहते थे, आप ? हरियाणा के लोग कंधे से ऊपर कमजोर हैं। थोड़ा इंतज़ार कीजिए अप्रैल तक । बाँगर का एक-एक व्यक्ति आपको बताएगा कि वो भावुक और… pic.twitter.com/2QJ94uuWwg

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सज्जन ने रणदीप सुरजेवाला पर आरोप लगाया कि वो गुटबाजी करके कांग्रेस को कमजोर कर रहे हैं. वहीं कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि व्यक्ति ने शराब पी हुई है, गर्मी ज्यादा होने के कारण शराब ज्यादा चढ़ गई. रणदीप सुरजेवाला से जब इस बारे में पूछा गया थो उन्होंने कहा कि उनके कार्यक्रम को खराब करने के लिए बीजेपी और जेजेपी के लोग ऐसे लोगों को भेज रहे हैं. फिलहाल पुलिस हंगामा करने वाले शख्स के अपने साथ थाने में ले गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की राजनीति की खास तस्वीर! रणदीप सुरजेवाला बने कुमारी सैलजा और किरण चौधरी के 'सारथी'

इससे पहले सुरजेवाला ने मंच से कहा कि हरियाणा सरकार ने जींद जिले की अनदेखी की है. हरियाणा सरकार ने जींद के साथ विश्वासघात किया है. इसलिए आज यहां के लोगों ने संकल्प लिया गया है कि इस अनदेखी को दूर करने के लिए जींद, कैथल और हिसार जिले में कांग्रेस का परचम लहराएंगे. वैसे रणदीप सुरजेवाला को हुड्डा का धुर विरोधी माना जाता है. दोनों का विरोध भले ही किसी एक मुद्दे पर हो, लेकिन मंच दोनों के अलग दिखाई देते हैं. ना तो हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के कार्यक्रम में सुरजेवाला शामिल होते हैं और ना ही सुरजेवाला के कार्यक्रम में भूपेंद्र हुड्डा शामिल होते हैं.

Last Updated : Jul 23, 2023, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.