जींद: जींद में एक बार फिर रफ्तार का कहर तब देखने को मिला जब एक तेज रफ्तार के चलते बेकाबू ट्रक ने पीछे से एक खड़े ट्रक को टक्कर मार दी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह तहस-नहस हो गया. जिसकी वजह से ट्रक का ड्राइवर ट्रक के अंदर ही फंस गया. ये पूरी घटना पास के घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
दरअसल कल जींद के पटियाला चौक पर ओवर ब्रिज से उतरते हुए आगे-पीछे चल रहे दो ट्रकों में टक्कर हो गई. स्पीड पर कंट्रोल नहीं होने के चलते पीछे वाले ट्रक का संतुलन बिगड़ गया.
संतुलन बिगड़ने से पीछे वाले ट्रक ने आगे वाले ट्रक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रक चालक ट्रक के अंदर ही फंस गया. जिसे पुलिस और आसपास के लोगों ने बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में धुंध के चलते तेज रफ्तार कैंटर ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, तीन घायल