ETV Bharat / state

हरियाणा: दो युवा किसानों ने किया ऐसी मशीन का अविष्कार, इधर से डालो पराली, उधर से निकलेगा कोयला

इस खबर की हेडलाइन पढ़कर आप भी शायद सोच रहे होंगे कि ये कोई मजाक है, लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा 101 फीसदी सच साबित कर दिखाया है हरियाणा के हिसार (Hisar) जिले में रहने वाले दो युवा किसानों ने, जिन्होंने पराली से कोयला बनाने (coal from straw machine) की मशीन बना दी है. क्या है इस मशीन की खासीयत और इसे बनाने में इन किसानों को कितनी मेहनत करनी पडी, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर-

machine-to-make-coal-from-straw-in-jind-district-of-haryana
जींद के युवा किसानों ने बनाई कोयला बनाने वाली मशीन
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 9:04 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 11:03 PM IST

हिसार: हरियाणा-पंजाब में हर साल पराली जलाने (Straw Burning Issue) के मामले सामने आते हैं. खासतौर पर इस सीजन में अक्टूबर नवंबर महीने में प्रदूषण भी बेहद बढ़ जाता है. पिछले कई सालों से सरकार इसको लेकर कई नियम कानून बना चुकी है, लेकिन कोई भी समाधान नहीं निकल पाया है. हिसार के रहने वाले मनोज नेहरा और विजय श्योराण ने 2 सालों तक कड़ी मेहनत करके एक ऐसा प्रोजेक्ट तैयार किया है, जिससे पराली से कोयला बनाया (Straw to Coal maker machine) जा सकता है. इस कोयले को इन्होंने फॉर्मल कोल का नाम दिया है.

पराली से बनाए गए इस कोयले को लकड़ी के कोयले की जगह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. ये कोयला बेहद सस्ते भाव 5 से 7 किलो के हिसाब से मार्केट में बेचा जा सकता है. इस कोयले का उपयोग ईट भट्टा, तंदूर, फैक्टरी में किया जा सकता है. पराली का कोयला बनाने से किसानों को पराली की जलाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और साथ ही उन्हें आमदनी भी होगी.

जींद के युवा किसानों ने बनाई कोयला बनाने वाली मशीन, देखिए वीडियो

यह है तकनीक: इस तकनीक में पशुओं के गोबर में पराली को मिलाकर एक मशीन से कोयला तैयार किया जाता है. इसमें सबसे पहले पराली को ग्राइंडर में पीसा जाता है और उसके बाद उसमें 70 फीसदी पराली और लगभग 30 फीसदी पशुओं के गोबर का कंपोस्ट मिलाकर मिक्स किया जाता है. तैयार किए गए घोल को ब्रीकेटिंग मशीन के जरिए प्रेस कर छोटे-छोटे पैलेट बनाए जाते हैं, फिर इन पैलेट को कोयल के विकल्प के तौर पर उपयोग किया जाता है.

ये पढ़ें- 8 साल पहले लगाए थे लीची के पौधे, आज एक एकड़ से 5 लाख रुपये तक कमा रहा हरियाणा का किसान

समाधान भी और आमदनी भी: युवा किसान विजय श्योराण और मनोज नेहरा ने बताया कि जो हमने रिसर्च की है, वो किसानों के लिए बेहद लाभकारी है. उन्होंने बताया कि वह खुद इसका इस्तेमाल कर चुके हैं और 60 टन से ज्यादा कोयले का प्रोडक्शन करके, रिजल्ट जानने के लिए अलग-अलग जगह सप्लाई कर चुके हैं. जिसके परिणाम बेहद शानदार आए हैं. वहीं तकनीकी रूप से बात की जाए तो इस कोयले की कैलोरिफिक वैल्यू 5000 के करीब है, जोकि बाजार में मिलने वाले सामान्य कोयले के तुलनात्मक बेहद अच्छी है.

ये पढ़ें- डेढ़ लाख की नौकरी छोड़ अपने छोटे खेत में शुरू किया ये बिजनेस, सालाना 32 लाख की कमाई

इस कोयले में क्या है खास: किसान विजय श्योराण ने बताया कि कोयले में अंतर की बात की जाए तो इस तकनीक से बनाया गया कोयला और जो पारंपरिक कोयला है दोनों की कैलोरीफिक वैल्यू बराबर है, जो कोयला फिलहाल ईट भट्टों में इस्तेमाल हो रहा है उसकी कीमत 14 से 20 रुपये प्रति किलो है. इस तकनीक के जरिए कोयला बनाकर हम 7 से 8 रुपये किलो में बेच सकते हैं.

ये पढे़ं- जीरो बजट फॉर्मिंगः ऐसे करिये बिना लागत के खेती, होगी लाखों की कमाई

इन किसानों को सरकार से मदद की आस: किसान विजय श्योराण ने कहा कि हम लगातार इस प्रोजेक्ट को लेकर अधिकारियों और मंत्रियों के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिल रहा है. अगर सरकार हमारा सहयोग करती है तो किसानों से पराली हम खरीदेंगे और उसके बदले किसानों को उचित पैसे भी देंगे. अगर सरकार चाहे तो इस कोयले का उपयोग थर्मल प्लांट में भी कर सकती है और हम इस पूरे काम में सरकार की सहायता कर सकते हैं.

दोनों युवा अब तक इस प्रोजेक्ट पर लगभग 25,00,000 रुपये तक खर्च कर चुके हैं, और अब सरकार की तरफ से मदद की आस कर रहें. फिलहाल अभी तक दूसरी मशीनों को किराए पर लेकर और जुगाड़ के जरिए वह कोयले का प्रोडक्शन कर रहे हैं, लेकिन अब खुद की मशीन उन्होंने डिजाइन की है जो अगले महीने तक तैयार हो जाएगी. उनका कहना है कि अगर सरकार उन्हें सब्सिडी दे और सहयोग करें तो किसानों को काफी लाभ होगा और पराली का भी समाधान हो जायेगा.

ये पढ़ें- अमेरिका जाने का सपना छोड़ शुरू की खेती और बन गया मशरूम का सुल्तान

हिसार: हरियाणा-पंजाब में हर साल पराली जलाने (Straw Burning Issue) के मामले सामने आते हैं. खासतौर पर इस सीजन में अक्टूबर नवंबर महीने में प्रदूषण भी बेहद बढ़ जाता है. पिछले कई सालों से सरकार इसको लेकर कई नियम कानून बना चुकी है, लेकिन कोई भी समाधान नहीं निकल पाया है. हिसार के रहने वाले मनोज नेहरा और विजय श्योराण ने 2 सालों तक कड़ी मेहनत करके एक ऐसा प्रोजेक्ट तैयार किया है, जिससे पराली से कोयला बनाया (Straw to Coal maker machine) जा सकता है. इस कोयले को इन्होंने फॉर्मल कोल का नाम दिया है.

पराली से बनाए गए इस कोयले को लकड़ी के कोयले की जगह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. ये कोयला बेहद सस्ते भाव 5 से 7 किलो के हिसाब से मार्केट में बेचा जा सकता है. इस कोयले का उपयोग ईट भट्टा, तंदूर, फैक्टरी में किया जा सकता है. पराली का कोयला बनाने से किसानों को पराली की जलाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और साथ ही उन्हें आमदनी भी होगी.

जींद के युवा किसानों ने बनाई कोयला बनाने वाली मशीन, देखिए वीडियो

यह है तकनीक: इस तकनीक में पशुओं के गोबर में पराली को मिलाकर एक मशीन से कोयला तैयार किया जाता है. इसमें सबसे पहले पराली को ग्राइंडर में पीसा जाता है और उसके बाद उसमें 70 फीसदी पराली और लगभग 30 फीसदी पशुओं के गोबर का कंपोस्ट मिलाकर मिक्स किया जाता है. तैयार किए गए घोल को ब्रीकेटिंग मशीन के जरिए प्रेस कर छोटे-छोटे पैलेट बनाए जाते हैं, फिर इन पैलेट को कोयल के विकल्प के तौर पर उपयोग किया जाता है.

ये पढ़ें- 8 साल पहले लगाए थे लीची के पौधे, आज एक एकड़ से 5 लाख रुपये तक कमा रहा हरियाणा का किसान

समाधान भी और आमदनी भी: युवा किसान विजय श्योराण और मनोज नेहरा ने बताया कि जो हमने रिसर्च की है, वो किसानों के लिए बेहद लाभकारी है. उन्होंने बताया कि वह खुद इसका इस्तेमाल कर चुके हैं और 60 टन से ज्यादा कोयले का प्रोडक्शन करके, रिजल्ट जानने के लिए अलग-अलग जगह सप्लाई कर चुके हैं. जिसके परिणाम बेहद शानदार आए हैं. वहीं तकनीकी रूप से बात की जाए तो इस कोयले की कैलोरिफिक वैल्यू 5000 के करीब है, जोकि बाजार में मिलने वाले सामान्य कोयले के तुलनात्मक बेहद अच्छी है.

ये पढ़ें- डेढ़ लाख की नौकरी छोड़ अपने छोटे खेत में शुरू किया ये बिजनेस, सालाना 32 लाख की कमाई

इस कोयले में क्या है खास: किसान विजय श्योराण ने बताया कि कोयले में अंतर की बात की जाए तो इस तकनीक से बनाया गया कोयला और जो पारंपरिक कोयला है दोनों की कैलोरीफिक वैल्यू बराबर है, जो कोयला फिलहाल ईट भट्टों में इस्तेमाल हो रहा है उसकी कीमत 14 से 20 रुपये प्रति किलो है. इस तकनीक के जरिए कोयला बनाकर हम 7 से 8 रुपये किलो में बेच सकते हैं.

ये पढे़ं- जीरो बजट फॉर्मिंगः ऐसे करिये बिना लागत के खेती, होगी लाखों की कमाई

इन किसानों को सरकार से मदद की आस: किसान विजय श्योराण ने कहा कि हम लगातार इस प्रोजेक्ट को लेकर अधिकारियों और मंत्रियों के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिल रहा है. अगर सरकार हमारा सहयोग करती है तो किसानों से पराली हम खरीदेंगे और उसके बदले किसानों को उचित पैसे भी देंगे. अगर सरकार चाहे तो इस कोयले का उपयोग थर्मल प्लांट में भी कर सकती है और हम इस पूरे काम में सरकार की सहायता कर सकते हैं.

दोनों युवा अब तक इस प्रोजेक्ट पर लगभग 25,00,000 रुपये तक खर्च कर चुके हैं, और अब सरकार की तरफ से मदद की आस कर रहें. फिलहाल अभी तक दूसरी मशीनों को किराए पर लेकर और जुगाड़ के जरिए वह कोयले का प्रोडक्शन कर रहे हैं, लेकिन अब खुद की मशीन उन्होंने डिजाइन की है जो अगले महीने तक तैयार हो जाएगी. उनका कहना है कि अगर सरकार उन्हें सब्सिडी दे और सहयोग करें तो किसानों को काफी लाभ होगा और पराली का भी समाधान हो जायेगा.

ये पढ़ें- अमेरिका जाने का सपना छोड़ शुरू की खेती और बन गया मशरूम का सुल्तान

Last Updated : Sep 30, 2021, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.