जींद: हरियाणा के जींद जिले में दिनदहाड़े एक व्यापारी की हत्या करने का मामला सामने (trader murder in Jind) आया है. मंगलवार को जींद की रोहतक रोड पर सीमेंट व्यापारी और उसके भतीजे पर बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें व्यापारी की मौत हो गई (jind live murder) जबकि उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस मामले की सीसीटीवी फुटेज (Jind murder CCTV) भी अब सामने आई है, जिसमें हमलावर फायरिंग करते नजर आ रहे है.
दरअसल ये मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है. मृतक व्यापारी श्याम सुंदर एक मामले में गवाह था. जिसका फैसला जल्द ही आने वाला था. इससे पहले भी उस पर और उसके भाई पर जानलेवा हमले हो चुके हैं. बता दें कि उसके भाई की हत्या के प्रयास का मामला कोर्ट में चल रहा था. जिसमें जल्द फैसला होने वाला था और वह इस मामले में मुख्य गवाह था. ये मामला 2017 का है और इस मामले में श्याम सुंदर की गवाही हो चुकी है.
मंगलवार को व्यापारी श्याम सुंदर अपनी दुकान के बाहर बैठकर चाय पी रहा था. उसी दौरान चौड़ी गली की तरफ से तीन युवक आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें गोलियां लगने से श्याम सुंदर की मौत हो गई. वहीं गोलियां चलने की आवाज सुन कर उसका भतीजा हन्नी नीचे आया तो उस पर भी बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जिसमें वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें- झज्जर में विवाहिता ने किया सुसाइड, ससुराल पक्ष पर लगा दहेज हत्या का आरोप
डीएसपी धर्मबीर खर्ब ने बताया कि मामला आपसी रंजिश का है. चाचा व भतीजा पर दो दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग की गई है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है. सीआईए की दो टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए उनके संबंधित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP