जींद:जुलाना में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. आए दिन कहीं ना कहीं चोरी की घटनाएं हो रही हैं. अब तो आलम ये हो गया है कि घरों के बाहर खड़े वाहन भी सुरक्षित नहीं है. इस बार चोरी की घटना जुलाना की रोड़ी बजरपुर से सामने आई है.
रोड़ी बजरपुर के मार्केट में दुकान के बाहर खड़ा ट्रक चोर रात को उड़ा ले गए. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. ट्रक चोरी होने की खबर तब सामने आई जब सुबह ट्रक मालिक ट्रक लेने पहुंचा. ट्रक चोरी होने की सूचना ट्रक मालिक ने पुलिस को दी है.
ये भी पढ़िए: नूंह के एक कुएं में तैरती मिली 2 एटीएम मशीनें, जानिए क्या है पूरा मामला
देर रात ट्रक उड़ा ले गए चोर
ट्रक मालिक ने बताया कि जब वो सुबह अपनी दुकान पर आया तो उसका ट्रक दुकान के सामने खड़ा नहीं था. उन्होंने सीसीटीवी चैक किया तो देखा रात कि कोई शख्स ट्रक चलाकर फरार हो गया है. वहीं ट्रक चालक ने ट्रक चोरी होने की सूचना पुलिस को दे दी है. पुलिस ने भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है.