जींद: नरवाना नगर परिषद के प्रधान का चुनाव हो गया है. इस चुनाव में वार्ड नम्बर चार की पार्षद सुनीता चोपड़ा को चुना गया है. उप प्रधान वार्ड नम्बर 8 के पार्षद राज कुमार बने हैं. दोनों प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए है, लेकिन चुनाव में नरवाना के 5 पार्षदों व हलका विधायक ने हिस्सा नहीं लिया.
बता दें कि, ये चुनाव दिल्ली-पटियाला हाई वे के पास स्थित राजीव गांधी पॉलटेक्निक कॉलेज में करवाया गया था. इस चुनाव में सुनीता चोपड़ा को बीजेपी और कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने भी समर्थन दिया है. इस दौरान जेजेपी के विधायक और कुछ पार्षद भी दाल गलती न देख चुनाव से नदारद रहे. सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुनिता दुग्गल भी वहां मौजूद थी.
इस चुनाव में अधिकारी एसडीएम जयदीप कुमार को बनाया गया था. चुनाव हॉल से सबसे पहले सांसद सुनीता दुग्गल बाहर निकली और उन्होंने कहा कि इस बार नरवाना नप प्रधान व उप प्रधान के लिए चुनाव में मौजूद सभी पार्षदों ने निर्विरोध प्रधान व उप प्रधान को चुन लिया है. उन्होंने कहा कि प्रधान व उप प्रधान की कुर्सी खाली होने के कारण नरवाना के विकास कार्य रूके हुए थे.
ये भी पढ़ें- सोनीपत: शुक्रवार को 50 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, एक्टिव केस हुए 600
अब इस पद के भरे जाने के बाद विकास कार्य को रफ्तार मिलेगी. उप प्रधान राजकुमार ने कहा कि उन्होंने शहर के विकास कार्यों की सूची पहले ही बना ली थी. अब उन्हें अमलीजामा पहनाना बाकी है. चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद समर्थकों ने लड्डू बांटकर व फूल मालाओं से दोनों पदाधिकारियों को बधाई दी गई.