ETV Bharat / state

जींद: पुलिसकर्मियों ने नहर में फेंकी डेड बॉडी! 5 सस्पेंड, 1 डिसमिस - 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

मामला जीन्द के खापड़ गांव से जुड़ा है. यहां सुरेश नाम का व्यक्ति 7 जुलाई को गांव की ही माइनर पर नहा रहा था. उसके बाद इस व्यक्ति का कोई अता-पता नहीं चला. अगले दिन गांव से काफी दूर इसी माइनर में ग्रामीणों को एक डेड बॉडी नजर आई. सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची. डेड बाड़ी को बाहर निकाला गया.

'जींद पुलिसकर्मियों ने नहर में फेंकी डेड बॉडी', एसपी ने 5 को किया सस्पेंड, 1 डिसमिस
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 11:54 PM IST

Updated : Jul 11, 2019, 12:01 AM IST

जींद: जींद पुलिस पर बेहद संगीन आरोप लगे हैं. पुलिस पर एक डेड बाड़ी को नहर में फेंकने के आरोप लगे हैं. जीन्द के एसपी ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तुरंत प्रभाव से 5 पुलिस कर्मियों को संस्पेंड कर दिया है जबकि एक को डिसमिस कर दिया है.

मामले के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी पुष्पा खत्री

'माइनर से पुलिसवाले ले गए थे डेड बॉडी'
सुरेश नाम का व्यक्ति 7 जुलाई को गांव की ही माइनर पर नहा रहा था. उसके बाद इस व्यक्ति का कोई अता पता नहीं चला. अगले दिन सुरेश के परिजनों को सूचना मिली की नजदीक के गांव में माइनर में एक डेड बाडी मिली है. ये लोग शिनाख्त के लिए वहां पहुंचे. यहां प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उस डेड बाडी को तो पुलिस वाले ले गए है. परिजन पुलिस थाने पहुंचे, लेकिन यहां पुलिस कर्मियों ने पहले दिन मिली डेड बाड़ी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. सारा दिन परिजन पुलिस थाने के चक्कर काटते रहे. उसी दिन पुलिस की तरफ से यह जवाब आया कि यह डेड बाड़ी दूसरे जिले में बड़ी नहर में मिली है. परिजन मौके पर पहुंचे. यहां जो डेड बाड़ी मिली वह सुरेश की ही थी.

परिजनों का संगीन आरोप
सुरेश के परिजनों का कहना है कि जब यह डेड बाडी एक दिन पहले छोटी नहर में मिल चुकी थी और पुलिस इस डेड बाड़ी को लेकर थाने के लिए रवाना हो चुकी थी तो फिर यह डेड बाड़ी बड़ी नहर में कैसे पहुंची. उनका आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने ही नहर में डेड बॉडी फेंक दी थी.

लापरवाही के आरोप में 5 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
डीएसपी पुष्पा खत्री का कहना है कि शव मामले में लापरवाही करने वाले 5 पुलिस कर्मियों इएसआई धर्मबीर, एएसआई जयबीर, एचसी मेनपाल, एचसी राजेश कुमार, इएचसी राजेश कुमार को एसएसपी अश्विन शैणवी ने सस्पेंड व एसपीओ रमेश को डिसमिस कर दिया है. इस पूरे मामले की जांच डीएसपी जगत सिंह नरवाना को सौंपी गई है.

जींद: जींद पुलिस पर बेहद संगीन आरोप लगे हैं. पुलिस पर एक डेड बाड़ी को नहर में फेंकने के आरोप लगे हैं. जीन्द के एसपी ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तुरंत प्रभाव से 5 पुलिस कर्मियों को संस्पेंड कर दिया है जबकि एक को डिसमिस कर दिया है.

मामले के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी पुष्पा खत्री

'माइनर से पुलिसवाले ले गए थे डेड बॉडी'
सुरेश नाम का व्यक्ति 7 जुलाई को गांव की ही माइनर पर नहा रहा था. उसके बाद इस व्यक्ति का कोई अता पता नहीं चला. अगले दिन सुरेश के परिजनों को सूचना मिली की नजदीक के गांव में माइनर में एक डेड बाडी मिली है. ये लोग शिनाख्त के लिए वहां पहुंचे. यहां प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उस डेड बाडी को तो पुलिस वाले ले गए है. परिजन पुलिस थाने पहुंचे, लेकिन यहां पुलिस कर्मियों ने पहले दिन मिली डेड बाड़ी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. सारा दिन परिजन पुलिस थाने के चक्कर काटते रहे. उसी दिन पुलिस की तरफ से यह जवाब आया कि यह डेड बाड़ी दूसरे जिले में बड़ी नहर में मिली है. परिजन मौके पर पहुंचे. यहां जो डेड बाड़ी मिली वह सुरेश की ही थी.

परिजनों का संगीन आरोप
सुरेश के परिजनों का कहना है कि जब यह डेड बाडी एक दिन पहले छोटी नहर में मिल चुकी थी और पुलिस इस डेड बाड़ी को लेकर थाने के लिए रवाना हो चुकी थी तो फिर यह डेड बाड़ी बड़ी नहर में कैसे पहुंची. उनका आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने ही नहर में डेड बॉडी फेंक दी थी.

लापरवाही के आरोप में 5 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
डीएसपी पुष्पा खत्री का कहना है कि शव मामले में लापरवाही करने वाले 5 पुलिस कर्मियों इएसआई धर्मबीर, एएसआई जयबीर, एचसी मेनपाल, एचसी राजेश कुमार, इएचसी राजेश कुमार को एसएसपी अश्विन शैणवी ने सस्पेंड व एसपीओ रमेश को डिसमिस कर दिया है. इस पूरे मामले की जांच डीएसपी जगत सिंह नरवाना को सौंपी गई है.

Intro:जीन्द में जब डेडबाडी की नहीं हुई कोई शिनाख्त तो पुलिस ने लगाया ठिकाने
जीन्द पुलिस पर लगे डेड बाड़ी को नहर में फेंकने के आरोप
जीन्द के एसपी ने की बड़ी कार्रवाई
5 को किया सस्पैंड, 1 को किया डिसमिस

एंकर ..........
जीन्द पुलिस पर एक डेड बाड़ी को नहर में फेंकने के आरोप लगे है। जीन्द के एसपी ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तुरंत प्रभाव से 5 पुलिस कर्मियों को संस्पैंड कर दिया है जबकि एक को डिसमिस।

Body:वी.ओ. 1. ..........
मामला जीन्द के खापड़ गांव से जुड़ा है। यहां सुरेश नाम का व्यक्ति 7 जुलाई को गांव की ही माईनर पर नहा रहा था। उसके बाद इस व्यक्ति का कोई अता पता नहीं चला। अगले दिन गांव से काफी दूर इसी माईनर में ग्रामीणों को एक डेड बाड़ी नजर आई। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। डेड बाड़ी को बाहर निकाला गया। यहां काफी देर तक डेड बाडी की कोई शिनाख्त नहीं हुई।
अगले दिन सुरेश के परिजनों को सूचना मिली की नजदीक के गांव में माईनर में एक डेड बाडी मिली है। ये लोग शिनाख्त के लिए वहां पहुंचे। यहां प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उस डेड बाडी को तो पुलिस वाले ले गए है। परिजन पुलिस थाने पहुंचे लेकिन यहां पुलिस कर्मियों ने पहले दिन मिली डेड बाड़ी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। सारा दिन परिजन पुलिस थाने के चक्कर काटते रहे। उसी दिन पुलिस की तरफ से यह जवाब आया कि यह डेड बाड़ी दूसरे जिले में बड़ी नहर में मिली है। परिजन मौके पर पहुंचे। यहां जो डेड बाड़ी मिली वह सुरेश की ही थी। सुरेश के परिजनों का कहना है कि जब यह डेड बाडी एक दिन पहले छोटी नहर मंे मिल चुकी थी और पुलिस इस डेड बाड़ी को लेकर थाने के लिए रवाना हो चुकी थी तो फिर यह डेड बाड़ी बड़ी नहर में कैसे पहुंची।
बाईट .......... राजबीर, मृतक का भाई।

वी. ओ. 2. ..........
सुरेश के परिजनों ने इस मामले में जीन्द के एसपी से जांच की मांग की जिस पर कार्रवाई करते हुए जीन्द के एसपी ने 5 पुलिस कर्मियों को तुरंत प्रभाव से सस्पैंड कर दिया है जबकि एक को डिसमिस कर दिया है।
डीएसपी पुष्पा खत्री का कहना है कि शव मामले में लापरवाही करने वाले 5 पुलिस कर्मियों इएसआई धर्मबीर, एएसआई जयबीर, एचसी मेनपाल, एचसी राजेश कुमार, इएचसी राजेश कुमार को एसएसपी अश्विन शैणवी ने सस्पेंड व एसपीओ रमेश को डिसमिस कर दिया है। इस पूरे मामले की जांच डीएसपी जगत सिंह नरवाना को सौंपी गई है।
बाईट .......... पुष्पा खत्री, डीएसपी।
Conclusion:
Last Updated : Jul 11, 2019, 12:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.