जींद: शहर में मीट मार्केट के पास एक आठ वर्षीय बच्ची बंदरों से डरते हुए हांसी-जींद ब्रांच नहर में कूद गई और उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
खुद एसएचओ रोहताश ढूल बच्ची को ढूंढने के लिए वर्दी उतार पानी मे कूद गए और कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची के शव को नहर से बाहर निकाला. पुलिस ने बच्ची के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है.
शहर थाना प्रभारी रोहताश ढुल ने बताया कि बच्ची के गायब होने से वास्तव में पसीने छूट गए थे. मध्य रात्रि तक शहर और आसपास का इलाका पूरी तरह खंगाला गया. सुबह जब सुराग लगा तो स्थानीय लोगों के सहयोग से वो भी नहर में उतर गए.
उन्होंने बताया कि बच्ची बंदरों के डर से नहर में कूद गई थी. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची के शव को नहर से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है.